IIT : स्कूल के 15000 छात्रों को कंप्यूटर सिखाएगा आईआईटी, 1 साल का होगा कोर्स

IIT : स्कूल के 15000 छात्रों को कंप्यूटर सिखाएगा आईआईटी, 1 साल का होगा कोर्स

आईआईटी आईएसएम धनबाद राज्य के सात एकलव्य मॉडल स्कूलों के 1500 आदिवासी छात्रों को बुनियादी स्तर का सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर की पढ़ाई कराएगा। पाठ्यक्रम ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। पाठ्यक्रम की कुल अवधि एक वर्ष की होगी। 13 सप्ताह का एक सेमेस्टर होगा। सोमवार को कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ हुआ।राज्य के चयनित स्कूलों में इनमें एकलव्य स्कूल काथिजोरिया, एकलव्य गोड्डा, रांची, लोहरदगा, दुमका, पश्चिमी सिंहभूम व भागाडीह शामिल है। इन स्कूलों के 10वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़ाई कर रहे 1500 आदिवासी छात्र-छात्राओं का क्षमता निर्माण किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर प्रशिक्षण से संबंधित बेसिक लेवल जानकारी प्रदान की जाएगी। आदिवासी विकास के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस शुरू किया गया है। जनजातीय कार्य मंत्रालय केंद्र सरकार ने इसके लिए 1.92 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है। इसे तरह से डिजाइन किया गया है कि रोजगार, आय, आजीविका और आर्थिक कल्याण को बढ़ावा दिया जा सके।

2024-07-02 14:43:51

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan