
IIT के छात्र ने GATE में किया ऑल इंडिया टॉप, मोटे सैलरी पैकेज के साथ इस कंपनी में हो चुका है प्लेसमेंट
गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) की परीक्षा में आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्रों ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है। गेट 2024 के विभिन्न विषयों की परीक्षा में आईआईटी धनबाद के कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर रैंक के साथ परीक्षा पास की है। गेट फ्यूल मिनरल एंड मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा में संस्थान के हृतिदीपन प्रधान देशभर में रैंक वन के साथ उत्तीर्ण हुए। इसी ब्रांच के आदर्श बंसल को देशभर में छठा व निश्चय कुमार को 19वां रैंक मिला हैं। विभाग के छात्र-छात्राओं की सफलता की सूचना के बाद से शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के बीच जश्न का माहौल है।हृतिदीपन का जिंदल में कैंपस प्लेसमेंटआईआईटी धनबाद में मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग को वर्ष 2019 में शुरू किया गया है। विभाग के छात्र हृतिदीपन प्रधान ओडिशा के रहने वाले हैं। पिता नाल्को में कार्यरत हैं। मां गृहणी है। देशभर में रैंक वन आने पर हृतिदीपन काफी खुश हैं। वे कहते हैं पूरा परिवार के साथ विभाग के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं भी खुश हैं। मेरा कैंपस प्लेसमेंट जिंदल में हुआ है। जल्द ही मैं यह निर्णय लूंगा कि मुझे क्या करना है।GATE Toppers List : यहां देखें गेट परीक्षा के टॉपरों की लिस्ट और उनके मार्क्समाइनिंग, पेट्रोलियम समेत अन्य विभागों में भी डंकाआईआईटी आईएसएम धनबाद के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। माइनिंग इंजीनियरिंग में संस्थान के आशुतोष कुमार को देशभर में सेकंड रैंक मिला है। आयुष्मान तिवारी को देशभर में पांचवां, हिमांशु जायसवाल को 7वां, शुभम पांडेय को 11, कार्तिकेय को 13वां, रोहित मंडल को 17 व वेदांता को 22वां रैंक प्राप्त हुआ है। वहीं पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के छात्र देवेश कुमार सिंह को देशभर में दूसरा रैंक प्राप्त हुआ। प्रियांशु राज को 10वां रैंक व अमन कुमार को 11वां रैंक मिला है। वहीं दूसरी ओर अन्य विभागों के भी कई छात्र-छात्राओं को गेट में सफलता मिली है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan