
IIT JEE टॉपर के बेटे का कमाल, कोडिंग ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल
अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के छात्र अगस्त्य गोयल अपने पिता आशीष गोयल के नक्शे कदम पर हैं। कैलिफोर्निया में रह रहे अगस्त्य ने हाल में मिस्र में आयोजित प्रतिष्ठित 36वें इंटरनेशनल ओलंपियाड इन इंफॉर्मेटिक्स (IOI) में गोल्ड मेडल जीता है। हाई स्कूलर्स के लिए यह दुनिया की सबसे कठिन प्रतियोगिताओं में से एक है। अगस्त्य ने इसमें दूसरी मर्तबा गोल्ड जीता है। 600 में से 438.97 के शानदार स्कोर के साथ वे ओवरऑल चौथे स्थान पर रहे। स्टैनफोर्ड के प्रोफेसर और आईआईटी-जेईई के टॉपर रह चुके आशीष गोयल के बेटे अगस्त्य अकादमिक उपलब्धियों के मामले में अपने पिता की राह पर चल रहे हैं। अगस्त्य ने अपने टैलेंट से किशोरावस्था में ही वैश्विक स्तर पर टेक कम्युनिटी को चौंका दिया है।न अगस्त्य गोयल की उपलब्धि ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है। लोग उनकी सफलता की तुलना उनके पिता आशीष गोयल से कर रहे हैं।इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आशीष ने 1990 में आईआईटी जेईई परीक्षा में टॉप किया और स्टैनफोर्ड से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की डिग्री हासिल की। उन्होंने ट्विटर और स्ट्राइप जैसी दिग्गज कंपनियों में काम किया। इसके बाद वे एल्गोरिदमिक रिसर्च के क्षेत्र में प्रोफेसर बन गए।आपको बता दें कि इंटरनेशनल ओलंपियाड इन इंफोर्मेटिक्स (आईओआई) को दुनिया के पांच सबसे कठिन इंटरनेशनल विज्ञान ओलंपियाड में से एक माना जाता है। इसकी शुरुआत 1989 में यूनेस्को ने की। इस प्रतियोगिता में छात्रों की प्रोग्रामिंग स्किल और जटिल एल्गोरिदम प्रोब्लम्स को हल करने की उनकी क्षमता को टेस्ट करती है। यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलती है।इस साल चीन के कांगयांग झोउ ने 600 में से 600 अंक हासिल कर इसमें पहला स्थान हासिल किया। कुल 34 छात्रों ने गोल्ड मेडल जीते जिनमें एक अन्य भारतीय क्षितिज सोडानी भी शामिल हैं। क्षितिज सोडानी 21वें स्थान पर रहे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan