IIT Guwahati: आईआईटी गुवाहाटी प्लेसमेंट में इंजीनियरिंग में 96.30 फीसदी प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स को मिला लाखों का पैकेज

IIT Guwahati: आईआईटी गुवाहाटी प्लेसमेंट में इंजीनियरिंग में 96.30 फीसदी प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स को मिला लाखों का पैकेज

IIT Guwahati Placement: इंजीनियरिंग में सबसे ज्यादा बच्चे CS (कंप्यूटर साइंस) में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। ज्यादातर बच्चों की पहली पसंद बी.टेक कंप्यूटर साइंस करना होता है। और वो भी क्यों न पिछले सालों के अगर आकड़ों को देखा जाए तो ज्यादातर बड़ी कम्पनियां लाखों का पैकेज कम्प्यूटर साइंस इंजीनियर को देती हैं। कंप्यूटर साइंस इंजीनियर की प्लेसमेंट गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस, विप्रो और अमेजोन जैसी बड़ी कंपनियों में होता है। ऐसे में एक ऐसा इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताते हैं जहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत शानदार है और जहां बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर की प्लेसमेंट गूगल जैसी बड़ी कंपनियों में हुई है। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में शामिल आईआईटी गुवाहाटी में 2024 का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत ही बढ़िया रहा है। आईआईटी गुवाहाटी के कई स्टूडेंट्स को इस वर्ष गूगल जैसी मल्टी- नेशनल कंपिनयों में प्लेसमेंट मिली है। इन मल्टी- नेशनल कंपिनयों ने आईआईटी गुवाहाटी के बी.टेक कंप्यूटर साइंस के छात्रों को लाखों का पैकेज दिया है। इस वर्ष आईआईटी गुवाहाटी का प्लेसमेंट पर्सेंटेज 78.04 फीसदी रहा है। इस वर्ष कुल 1112 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है, जिसमें 880 लड़के और 232 लड़कियां शामिल हैं। 20 स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल कंपिनयों का ऑफर मिला है। प्लेसमेंट में कुल 246 कंपिनयों ने भाग लिया था। आपको बता दें कि आईआईटी गुवाहाटी में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में ही हुआ है। बी.टेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में 108 में से 104 छात्रों की प्लेसमेंट हुई है, इसलिए ब्रांच का प्लेसमेंट पर्सेंटेज 96.30 फीसदी रहा है। आपको बता दें कि कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) का सबसे बड़ा पैकेज 2.4 करोड़ रुपये का है। आईआईटी गुवाहाटी को NIRF रैंकिंग 2013 में पूरे देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सातवीं रैंक मिली है और 70.32 स्कोर दिया गया है।इसके अलावा आईआईटी गुवाहाटी को ग्लोबल एजुकेशन एनालिस्ट क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने सभी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की क्यूएस एक्जीक्यूटिव यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की लिस्ट में 210 रैंक दी थी। 

2024-08-08 23:12:34

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan