IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशन में शुरू किया सर्टिफिकेट प्रोग्राम

IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशन में शुरू किया सर्टिफिकेट प्रोग्राम

IIT Delhi design thinking and innovation programme: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन में सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह प्रोग्राम ऑनलाइन आयोजित होगा और प्रोग्राम की शुरुआत 20 दिसंबर 2024 से होगी। इस प्रोग्राम का उद्देश्य तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य में प्रतिस्पर्धा बने रहने के लिए प्रोफेशनल को जरूरी स्किल सिखाना है।डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन प्रोग्राम को मैनेजर, प्रोडक्ट डेवलपर, एंटरप्रेन्योर, बिजनेस कंसल्टेंट और सीनियर एक्जीक्यूटिव पदों के कैंडिडेट के लिए तैयार किया गया है। इच्छुक कैंडिडेट को कोर्स करने के लिए 1,10,000+ जीएसटी फीस देनी होगी। कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को आईआईटी दिल्ली से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।प्रेस रिलीज में लिखा गया है, यह प्रोग्राम डिफाइनिंग, विचार करने (ideating), प्रोटोटाइपिंग, टेस्टिंग, जनरेटिव एआई, ह्यूमन सेंटर्ड डिजाइन (HCD), पुनरावृत्ति डिजाइन और स्थिरता (sustainability) , एजाइल डिजाइन और डेटा संचालित इनोवेशन पर केंद्रित है।प्रतिभागियों के पास फैकल्टी के साथ आगे नेटवर्किंग और सीधी बातचीत के लिए आईआईटी दिल्ली में दो ऑन-कैंपस सेशन में भाग लेने का विकल्प होगा। डिजाइन फॉर सस्टेनेबिलिटी, मितव्ययी इनोवेशन और पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों में एक पुरस्कार विजेता विशेषज्ञ प्रोफेसर विजयराघवन एम. चरियार के नेतृत्व में, यह कार्यक्रम स्थायी इनोवेशन के क्षेत्र में एक अनुभवी नेता का मार्गदर्शन प्रदान करता है। प्रेस रिलीज में दावा किया गया है कि एकम इको सॉल्यूशंस जैसे एंटरप्रेन्योरियल वेंचर्स सहित दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, प्रो. चरियार प्रतिभागियों को एडवांस्ड एआई टूल के साथ डिजाइन सोच को एकीकृत करने में अंतर्दृष्टि प्रदान करेंगे, जिससे उन्हें प्रभावशाली और टिकाऊ इनोवेशन को इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी।

2024-10-09 19:35:15

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan