
IIT : बिना JEE Main व एडवांस्ड दिए आईआईटी से 3 साल का कोर्स करने का मौका
आईआईटी पटना में हाइब्रिड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) माध्यम से तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में छात्र बिना जेईई मेन व एडवांस्ड के भी दाखिला ले सकते हैं। हाइब्रिड मोड में संस्थान की ओर से दो पूर्णकालिक नये कोर्स शुरू किये गये हैं। इसमें जेईई मेन के स्कोर पर छात्रों का दाखिला तो मिलेगा ही साथ ही आईआईटी पटना की विशेष परीक्षा एसएटी में भाग लेकर भी छात्र दो पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। ये दोनों पाठ्यक्रम हैं बीएससी (ऑनर्स)- कंप्यूटर साइंस और डेटा एनालिटिक्स व बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)।आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा साइंस दुनिया भर के उद्योगों में क्रांति लाने वाले महत्वपूर्ण विषयों के रूप में हमारे सामने उभरे हैं। प्रौद्योगिकी के बदलते हुए परिदृश्य और उद्योग जगत के कुशल संसाधनों की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से आईआईटी पटना ने हाइब्रिड मोड में दो और तीन वर्षीय कोर्स आरंभ किये हैं। आईआईटी पटना के डीन एकेडमिक प्रो. एके ठाकुर और एसोसिएट डीन रिसोर्सेज डॉ. एनके तोमर ने कहा कि नये दौर के इस शैक्षणिक कार्यक्रम में छात्रों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप का भी सहयोग मिलेगा। इन हाइब्रिड पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए अधिक जानकारी वेबसाइट https://cet.iitp.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।सबसे मलाईदार BTech कोर्स पर टूट पड़े JEE Advanced के टॉपर, AIR 1 से 68 की टॉप चॉइसजेईई मेन या आईआईटीपी की प्रवेश परीक्षा में सफल होना जरूरीतीन वर्षीय यूजी हाइब्रिड प्रोग्राम के लिए पात्रता - बीएससी (ऑनर्स) सीएसडीए के लिए साइंस स्ट्रीम में 10 प्लस 2 और बीबीए के लिए सभी स्ट्रीम में न्यूनतम 60 अंक होना चाहिए। इसके साथ राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय प्रवेश में वैध स्कोर, रैंक (यानी जेईई (मुख्य), एनईईटी, सीयूईटी, बिटसैट, केवीपीवाइ, एनटीएसइ/इंस्पायर छात्रवृत्ति धारक, राज्य प्रवेश परीक्षा) या अंतर्राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा में वैध स्कोर (यूएस (एसएटी-1, एसएटी-2), यूके (बीएमएटी) या आईआईटीपी-एसएटी परीक्षा प्रवेश परीक्षा में सफल होना होगा।पीजी स्तर के कोर्स हाईब्रिड मोड में :हाइब्रिड दो वर्षीय (रेगुलर एमटेक, एमबीए और एग्जीक्यूटिव एमटेक)हाइब्रिड कोर्स में मास्टर डिग्री प्रोग्राम में भी एडमिशन ले सकते हैं। इसमें एमटेक - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस इंजीनियरिंग, एक्जीक्यूटिव एमटेक - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस इंजीनियरिंग, एक्जीक्यूटिव एमटेक - कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग और एक्जीक्यूटिव एमबीए- (डुअल स्पेशलाइजेशन) में एडमिशन ले सकते हैं।एमटेक के लिए पात्रता बीटेक,बीई, एमएससी (कॉम एससी, आईटी) या एमसीए या संबंधित क्षेत्र की डिग्री होनी चाहिए।इन एकेडमिक कार्यक्रमों की कई विशेषताएं हैं: प्रो. सिंहआईआईटी निदेशक ने कहा कि इसमें फ्लेक्सिबल लर्निंग की सुविधा मिलेगी। विभिन्न शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं के अनुरूप इसे बनाया गया है। इनमें कामकाजी पेशेवरों भी शामिल हो सकते हैं। छात्रों को मान्यता प्राप्त योग्यता के साथ विभिन्न चरणों में कार्यक्रम से बाहर निकलने का भी मौका मिल सकता है। हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस: अनुसंधान परियोजनाओं के माध्यम से व्यावहारिक शिक्षा और उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग सुविधाओं तक पहुंच पर जोर दिया जायेगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan