
IIT बॉम्बे के 75 फीसदी स्टूडेंट्स का ही कैंपस प्लेसमेंट से मिली नौकरी, सीएस वालों के प्लेसमेंट में भी गिरावट
आईआईटी बॉम्बे के एकेडमिक ईयर 2023-24 कैंपस प्लेसमेंट सीजन में 75 फीसदी स्टूडेंट्स को नौकरी मिल गई है। आईआईटी बॉम्बे ने प्लेसमेंट रिपोर्ट मंगलवार को सुबह जारी कीं। रिपोर्ट्स के अनुसार 2,414 स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जो पिछले साल से 11 फीसदी ज्यादा है। इस बार इंस्टीट्यूट के 1,475 स्टूडेंट्स को नौकरी मिल गई है। इसबार कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम प्लेसमेंट में गिरावट का ट्रेंड देखा जा रहा है। यह पिछले साल 2022-23 के रिकॉर्ड से कम है, क्योंकि पिछले साल 1,516 का प्लेसमेंट हुआ था। इसमें 22 ऐसे स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं, जिन्हें 1 करोड़ से ज्यादा का ऑफर मिला है। रिपोर्ट की मानें तो आर्थिक अनिश्चितता के बावजूद चार में से तीन स्टूडेंट्स अपने मनचाहे प्रोफाइल पर अपनी जॉब सिक्योर करने में कामयाब हुए। औसत सैलरी पैकेज जो सीटीसी पर बेस्ड होता है, उसमें 7.7 फीसदी वृद्धि देखी गई है। यह पिछले साल 21.82 एलपीए से बढ़कर 23.5 एलपीए रहा। इस भर्ती करने वाली कंपनियों की संख्या में भी 12 फीसदी की वृद्धि देखी गईहै। इस साल 364 कंपनियां शामिल हुई है और पिछली बार महज 324 कंपनियां ही आईं थी। किसमें प्लेसमेंट ज्यादा हुआ, किसमें कमरिपोर्ट के अनुसार मकेनिकल इंजीनियरिंग के प्लेसमेंट में इस साल पिछले साल के मुकाबले वृद्धि हुई है। इस साल 217 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है, वहीं पिछले साल 171 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ था। इसबार कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम प्लेसमेंट में गिरावट का ट्रेंड देखा जा रहा है।इस साल 242 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है, वहीं पिछले साल 273 का प्लेसमेंट हुआ था।रिपोर्ट के अनुसार 32 पीएचडी स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और ऑफर भी एक्सेप्ट किए। प्लेसमेंट डिटेल्सरजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या: 2414एक्टिव स्टूडेंट्स की कुल संख्या: 1979स्वीकार ऑफर की कुल संख्या: 1475नौकरियों के ऑफर की कुल संख्या: 16501 करोड़ रुपये से अधिक की नौकरी के ऑफर लिए गए : 22प्री-प्लेसमेंट ऑफर स्वीकार किए गए: 258अंतर्राष्ट्रीय नौकरियों की पेशकश: 78दिए गए ऑफर से औसत सीटीसी (INR में): INR 23.50 LPAऔसत सैलरी: 17.92 एलपीएटॉप भर्ती एरिया: इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकीवेतनानुसार नौकरी स्वीकृत20 एलपीए से ऊपर - 55816.75 से 20-230 के बीच14 से 16.75 के बीच - 22712 से 14 – 93 के बीच10 से 12 के बीच - 1618 से 10 के बीच - 1286 से 8 के बीच - 684 से 6-10 के बीच Median Salary: 17.92 LPATop recruiting sector: Engineering and TechnologySalary wise job acceptedAbove 20 LPA – 558Between 16.75 to 20 – 230Between 14 to 16.75 - 227Between 12 to 14 – 93Between 10 to 12 – 161Between 8 to 10 – 128Between 6 to 8 – 68Between 4 to 6 - 10
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan