IIT : आईआईटी प्लेसमेंट में पिछड़े BTech छात्र, कंप्यूटर साइंस वालों पर बरसीं नौकरियां

IIT : आईआईटी प्लेसमेंट में पिछड़े BTech छात्र, कंप्यूटर साइंस वालों पर बरसीं नौकरियां

आईआईटी आईएसएम धनबाद के 2024 बैच के 1054 छात्र-छात्राओं को देश-विदेश की विभिन्न कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है। इनमें 307 यूनिक जॉब प्रोफाइल भी शामिल है। महत्वपूर्ण यह है कि 784 छात्रों व 209 लड़कियों को नौकरी मिली है। आईआईटी धनबाद के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर ने सत्र 2023-24 का फाइनल प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी कर दी। 11 छात्र-छात्राओं को विदेशी कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है। जारी रिपोर्ट की मानें तो देश-विदेश की विभिन्न सेक्टर की 254 कंपनियों ने रिक्रूटमेंट प्रोसेस में हिस्सा लिया, जबकि 1789 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने में रुचि दिखाई थी। 184 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों ने प्री प्लेसमेंट ऑफर(पीपीओ) दिया है। 6 पीएचडी छात्रों को भी नौकरी मिली।पिछले वर्ष की तुलना में कैंपस में पिछड़े बीटेक छात्रवर्ष 2022-23 की तुलना में 2023-24 बैच के बीटेक छात्र-छात्राएं कैंपस प्लेसमेंट में पिछड़ गए हैं। जानकारों का कहना है कि कई सेक्टर में मंदी का असर के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। वर्ष 2023 में बीटेक के 85.53 फीसदी छात्रों का कैंपस हुआ था। वहीं वर्ष 2024 में 69.97 फीसदी बीटेक के छात्रों का कैंपस हुआ है। वर्ष 2024 में इंट्रीग्रेटेड एमटेक के 53.61 फीसदी छात्रों का, एमएससी का 51.58, एमएससी टेक 72.37, एमटेक व 54.13, एमबीए का 64.71 फीसदी प्लेसमेंट हुआ। वहीं 2023 की बात करें तो डुएल डिग्री में 95.24, इंट्रीग्रेटेड एमटेक का 81.25, एमएससी का 57.55, एमएससी टेक 46.24, एमटेक 66.77, एमबीए का 82.09 फीसदी कैंपस हुआ था।IIIT दिल्ली के छात्र को 95 लाख का सैलरी पैकेज, JEE Main स्कोर से मिलता है दाखिलासीएसई में 84 फीसदी और सिविल इंजीनियरिंग के 40 फीसदी प्लेसमेंटआईआईटी आईएसएम में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं कंपनियों की पहली पसंद हैं। सबसे अधिक 84 फीसदी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्रों को जॉब ऑफर मिला। दूसरे नंबर पर मिनरल एंड मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग के 74.19 फीसदी छात्रों को नौकरी मिली। माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग में 72.35, माइनिंग इंजीनियरिंग के 64.52, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का 72.29, इनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग में 40, इलेक्ट्रोनिक्स कम्युनिकेशन 67.91, सिविल इंजीनियरिंग के 40.74, केमिकल इंजीनियरिंग का 67.50 फीसदी छात्रों को जॉब मिली।इंट्रीग्रेटेड कोर्स में सबसे अधिक जियोलॉजी छात्रों को ऑफरसंस्थान के इंट्रीग्रेटेड एमटेक कोर्स में सबसे अधिक अप्लाइड जियोलॉजी के 90.91, मैथमेटिक्स एंड कंप्युटिंग के 76.47 व अप्लाइड जियोफिजिक्स के 42.86 फीसदी छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।रिसर्च स्कॉलरों को मिली जर्नल लिखने की जानकारीआईआईटी आईएसएम में गुरुवार को एकेडमिक रिसर्च प्रकाशित होने की मूल बातें से संबंधित विषय पर ओरिएंटेशन सेशन का आयोजन हुआ। सुमिता सेन क्षेत्रीय प्रशिक्षण व कार्यान्वयन प्रबंधक ने विस्तार से जानकारी दी। आईआईटी धनबाद के रिसर्च स्कॉलर्स ने पांडुलिपि कैसे लिखी जाती है, जर्नल पांडुलिपियों के प्रकार, इनके बीच अंतर, थीसिस व एक लेख कैसे चुनें, आप किस जर्नल को लिखना चाहते हैं, आप एक पांडुलिपि कैसे अपलोड करते हैं समेत अन्य बारीकियां सीखीं।

2024-06-07 13:04:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan