
IIT : आईआईटी प्लेसमेंट में 891 को ऑफर, 13.68 लाख औसत सैलरी, जानें क्या रहा बेस्ट पैकेज
आईआईटी आईएसएम धनबाद के सत्र-2024 बैच के अबतक 891 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों से जॉब ऑफर मिल चुका है। इनमें से 844 छात्र-छात्राओं ने जॉब ऑफर स्वीकार किया। संस्थान के कैरियर डेवलपमेंट सेंटर के 11 मार्च तक के आंकड़ों पर गौर करें तो अबतक देश-विदेश की लगभग दो सौ कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए संस्थान आ चुकी है या ऑनलाइन जुड़ चुकी हैं। 13.68 लाख रुपए सालाना पे-पैकेज औसतन मिला है। वहीं न्यूनतम 10 लाख रुपए सालाना पे-पैकेज है। सर्वाधिक पे-पैकेज 51 लाख रुपए सालाना मिला है।कैंपस प्लेसमेंट में सैलरी पैकेज घटा, कंपनियां भी आईं कम, देखें किस साल कितना रहा बेस्ट ऑफरआईआईटी में पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारणधनबाद। आईआईटी आईएसएम के पेनमेन हॉल में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री ने गुजरात व असम में सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखी।पेनमेन हॉल में सीधा प्रसारण देखने के लिए निदेशक प्रो जेके पटनायक, उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार समेत अन्य डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य समेत अन्य मौजूद थे। आईआईएससी बेंगलुरु के शिक्षक एजीएनआईटी सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक प्रो. मयंक श्रीवास्तव का ऑनलाइन व्याख्यान हुआ।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan