IIT : आईआईटी में बेटियों के लिए 246 सीट रिजर्व, शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर फैसला

IIT : आईआईटी में बेटियों के लिए 246 सीट रिजर्व, शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर फैसला

आईआईटी कानपुर में बेटियों के लिए 246 सीटें रिजर्व की गई हैं। इंजीनियरिंग में जेंडर रेशियो संतुलित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर आईआईटी में लड़कियों के लिए अतिरिक्त सीटें निर्धारित की गई हैं। आईआईटी कानपुर में लड़कियों के लिए सुपरन्यूमेररी के तहत 20 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। इसमें निर्धारित सीट फुल होने के बावजूद बेटियों को प्रवेश मिल सकेगा। सुपरन्यूमेररी सीट हर पाठ्यक्रम में हैं। संस्थान में संचालित 14 पाठ्यक्रम में कुल 246 सीटें सुपरन्यूमेररी के तहत निर्धारित हैं। इसमें सबसे अधिक 39 सीट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में और दूसरे नंबर पर 30 सीट मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग में हैं। कंप्यूटर साइंस में भी 26 सीट सुपरन्यूमेररी की हैं। संस्थान में कुल 1210 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा, जिसमें 964 सीट सामान्य और 246 सीट सुपरन्यूमेररी की हैं। संस्थान में प्रवेश के लिए जोसा की काउंसिलिंग चल रही है। इसके तहत पहले चरण का सीट एलॉकेशन 20 जून को होगा।JEE Advanced के 100 टॉपरों में से 10 की लगेगी लॉटरी, IIT से फ्री में करेंगे BTech, हर साल मिलेंगे 3 लाख रुपयेइलेक्ट्रिकल में सबसे अधिक गर्ल्स सुपरन्यूमेररी सीटपाठ्यक्रम सामान्य सीट सुपरन्यूमेररी सीटएयरोस्पेस 55 14बीएसबीई 42 11केमिकल 83 21सिविल 118 30कंप्यूटर साइंस 103 26इलेक्ट्रिकल 153 39मटेरियल्स साइंस 68 17मैकेनिकल 119 30केमिस्ट्री 39 10इकोनॉमिक्स 41 11मैथमेटिक्स एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग 51 13फिजिक्स 36 9अर्थ साइंस 34 9स्टैटिक्स एंड डेटा साइंस 22 6

2024-06-18 09:31:02

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan