IIT : आईआईटी का कैंपस प्लेसमेंट 966 पहुंचा, एवरेज पैकेज 15.62 लाख, जानें क्या रहा बेस्ट सैलरी ऑफर

IIT : आईआईटी का कैंपस प्लेसमेंट 966 पहुंचा, एवरेज पैकेज 15.62 लाख, जानें क्या रहा बेस्ट सैलरी ऑफर

आईआईटी आईएसएम धनबाद के 2024 बैच के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट का आंकड़ा अब हजार के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार (17 मई) को संस्थान के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) ने कैंपस प्लेसमेंट का नया आंकड़ा जारी कर दिया है। नए आंकड़े के अनुसार अब तक 235 कंपनियां आईआईटी धनबाद कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं। इन कंपनियों ने 1017 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर किया है। इनमें से 966 छात्र-छात्राओं ने जॉब ऑफर को स्वीकार कर लिया है। कई छात्र-छात्राओं को दो कंपनियों से भी नौकरी का ऑफर मिला है।महत्वपूर्ण यह है कि छात्रों के औसत पे पैकेज की बात करें तो यह 15.62 लाख रुपए सालाना है। वहीं सर्वाधिक पे पैकेज 51 लाख रुपए सालाना से अधिक मिला है। बताते चलें कि वर्ष 2023 बैच के 1154 छात्र-छात्राओं को 300 से अधिक कंपनियों ने जॉब का ऑफर दिया था।इनमें से 1082 छात्र-छात्राओं ने ऑफर स्वीकार किया था। वर्ष 2023 में 16.98 लाख रुपए सालाना औसत पे पैकेज मिला था। ऐसे में चालू सत्र के छात्र-छात्राएं औसत वेतनमान में भी पीछे हैं। अब सभी की नजरें कैंपस प्लेसमेंट के फाइनल डेटा पर लगी हुई है कि वर्ष 2024 बैच के छात्र-छात्राओं के कैंपस प्लेसमेंट का आंकड़ा वर्ष 2023 से आगे रहता है या पीछे। वहीं दूसरी ओर जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी ने एक छात्र का ऑफ कैंपस प्लेसमेंट किया है।IIT : 204 कंपनियों से 909 छात्रों को जॉब ऑफर, BTech वालों को विदेशी विश्वविद्यालय से बुलावा409 छात्रों को इंटर्नशिप ऑफरवर्ष 2025 बैच के छात्र-छात्राओं की बात करें तो 17 मई तक 409 छात्र-छात्राओं को देश-विदेश की विभिन्न कंपनियों ने इंटर्नशिप का ऑफर दिया है। इन छात्र-छात्राओं को 75 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। वहीं दूसरी ओर वर्ष 2023 में 536 छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप का ऑफर मिला था।आईआईटी में अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस का आयोजनधनबाद। आईआईटी आईएसएम धनबाद में अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस मनाया गया। सोसाइटी ऑफ फोटो ऑप्टिकल इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर्स की ओर से यह आयोजन किया गया। मौके पर विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रमों में प्रश्नोत्तरी और फोटोग्राफी शामिल हैं। मौके पर प्रो. देवेंद्र चाक, प्रो. अमितेश, प्रो. जयसिंह थंगराज समेत अन्य मौजूद थे।

2024-05-18 08:34:28

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan