IIT : 204 कंपनियों से 909 छात्रों को जॉब ऑफर, BTech वालों को विदेशी विश्वविद्यालय से बुलावा

IIT : 204 कंपनियों से 909 छात्रों को जॉब ऑफर, BTech वालों को विदेशी विश्वविद्यालय से बुलावा

आईआईटी आईएसएम के 2024 बैच के छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले है। अबतक कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई 204 कंपनियों से 909 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर मिला है। इनमें से 860 छात्रों ने जॉब ऑफर स्वीकार किया। वहीं बीटेक फाइनल सेमेस्टर कई के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए विदेशी विश्वविद्यालय से बुलावा मिल रहा है। विदेशी विवि आईआईटी के छात्र-छात्राओं को एमएस, एमएसई, एमएससी समेत अन्य कोर्स की पढ़ाई के लिए कॉल कर रहे हैं। इनमें एमएससी इन एस्ट्रोफिजिक्स, एमएस इन कंप्यूटर साइंस, एमएस इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मैटेरियल साइंस इन इंजीनियरिंग समेत अन्य कोर्स शामिल हैं।उच्च शिक्षा के लिए फॉरेन यूनिवर्सिटी का कॉल मिलने के बाद छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की खुशी देखते बन रही है। बताते चलें कि छह पीएचडी छात्र-छात्राओं को कर्टिन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई का मौका मिला है। वहीं संस्थान के चार छात्रों को प्रतिष्ठित डैड स्कॉलरशिप के तहत लीबनिज विवि हनोवर, तकनीकी विवि मुंचेन, आरडब्ल्यूटीएच आचेन विवि व तकनीकी विवि ड्रेसडेन में अवसर मिला। संभावना जताई जा रही है कि संस्थान के कई छात्र-छात्राओं का विदेशी विवि से उच्च शिक्षा के लिए चयन हो सकता है। जानकारों का कहना है कि आईआईटी धनबाद के छात्रों को कॉस्मोलॉजी यूनिवर्सिटी ऑफ पडुआ, न्यूयॉर्क विवि, सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी, कोलम्बिया विवि, ओक्लाहोमा यूएसए, पोलिटेक्निको डि मिलानो इटली, जॉर्ज वाशिंगटन विवि समेत अन्य विदेशी विवि से पढ़ाई का ऑफर मिला है। एक छात्र को विदेशी विवि से 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिली है।IIT : आईआईटी प्लेसमेंट में 891 को ऑफर, 13.68 लाख औसत सैलरी, जानें क्या रहा बेस्ट पैकेजआईआईटी दिल्ली में कार्यरत हैं प्रो. सुकुमारआईआईटी आईएसएम के नए निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा होंगे। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी। प्रो. मिश्रा आईआईटी दिल्ली के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में वे आईआईटी दिल्ली में डीन रिसर्च एंड एक्सटर्नल अफेयर्स- आबूधाबी कैंपस एंगेजमेंट पद पर कार्यरत हैं। बताते चलें कि निदेशक प्रो. राजीव शेखर का कार्यकाल पूरा होने के बाद एक जुलाई 2023 से आईआईटी के वरीय प्रोफेसर प्रो. जेके पटनायक बतौर प्रभारी निदेशक कार्यरत हैं। पिछले कई महीने से नए स्थायी निदेशक का इंतजार हो रहा था। प्रो. मिश्रा इंडियन स्कूल ऑफ माइंस के आईआईटी आईएसएम बनने के बाद दूसरे स्थायी निदेशक होंगे। प्रो मिश्रा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक और पीएचडी हैं। डॉ मिश्रा के 100 से अधिक रिसर्च जर्नल प्रकाशन हैं। उनको आईएनएई में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर क्षेत्र में सबसे युवा वैज्ञानिक होने की भी उपलब्धि हासिल है। वे वर्तमान में आईआईटी दिल्ली के आबूधाबी कैंपस में है। विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद जल्द आईआईटी धनबाद पहुंचेंगे। धनबाद के शिक्षक व अन्य ने नए निदेशक के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। नए निदेशक के समक्ष कई चुनौती होगी। विशेषकर निरसा में सेकेंड कैंपस को आकार देने के साथ ही शोध कार्य को बढ़ावा देना होगा। क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी धनबाद का मिनरल एंड माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग पिछड़कर 44वें स्थान पर चला गया है।

2024-04-19 07:02:17

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan