
IIM संभलपुर के दिल्ली कैंपस में MBA के लिए आवेदन शुरू, बिना CAT मार्क्स के होगा दाखिला
आईआईएम संबलपुर ने दिल्ली कैंपस में कामकाजी लोगों और प्रोफेशनल्स के लिए एमबीए पाठ्यक्रम (2024-2026) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी इसके लिए 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। संस्थान केवल 40 सीटों पर ही दाखिला देगा। दो साल के डिग्री प्रोग्राम एमबीए फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स को उद्यमशीलता के साथ-साथ कौशल विकास को बढ़ावा देने और संगठनात्मक विकास को आगे बढ़ाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है।इस पाठ्यक्रम की सप्ताहांत कक्षाएं आईआईएम संबलपुर के दिल्ली परिसर, आईएसआईडी, वसंत कुंज, नई दिल्ली में ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। इस प्रोग्राम के साथ अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से दोहरी डिग्री प्राप्त करने का विकल्प भी संस्थान देगा। इस बारे में डायरेक्टर प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने बताया कि दोहरी डिग्री प्राप्त करने का विकल्प उन पेशेवरों के लिए उपयोगी है जो अपने संबंधित व्यवसायों में काम जारी रखना चाहते हैं।यह है पात्रता आवेदक के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। आवेदक के पास न्यूनतम तीन साल का पूर्णकालिक प्रबंधकीय या पेशेवर अनुभव भी होना चाहिए। यह कार्यक्रम सभी देशों के नागरिकों के लिए खुला है। व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) दौर के लिए उम्मीदवारों को उनकी पात्रता मानदंड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके लिए नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र या सहमति पत्र जमा करना।एसओपी प्रस्तुत करना आवश्यकएमबीए में शामिल होने का उद्देश्य (शब्द सीमा 2000) पर उद्देश्य विवरण (एसओपी) प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसमें दाखिला के लिए अधिक जानकारी संस्थान की वेबसाइट https://iimsambalpur.ac.in/about-the-program/ से प्राप्त की जा सकती है। अभ्यर्थी किसी भी पूछताछ के लिए इस मोबाइल नंबर +91 9810116866 / 9337788132 पर कॉल कर सकते हैं इस मेल आईडी mbadelhi@iimsambalpur.ac.in पर मेल कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan