
IIM रोहतक प्लेसमेंट 2024: इस साल 19.27 लाख रुपये रहा एवरेज सैलरी पैकेज, 200 कंपनियां ऑफर की नौकरियां
IIM Rohtak Placements Drive 2024:इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रोहतक (आईआईएम, रोहतक) ने अपने दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) के 13वें बैच के लिए प्लेसमेंट सीजन 2023-24 को समाप्त कर दिया है। इस साल आईआईएम रोहतक प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान एवरेज सैलरी पैकेज 19.27 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) रहा है। बता दें, पिछले साल एवरेज सैलरी पैकेज 18.73 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA)रहा था। इस साल 3% की बढ़ातरी हुई है।वहीं बता दें, बैच के टॉप 10% को 37.25 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) का एवरेज सीटीसी का ऑफर मिला है, जबकि टॉप 25% और 50% को क्रमशः 29.28 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) और 24.13 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) का अट्रैक्टिव ऑफर मिला है।इस साल आईआईएम रोहतक के प्लेसमेंट ड्राइव में 200 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया था। प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली नई कंपनियों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, ब्लूमबर्ग, डेकाथलॉन, डेल, हैवेल्स, आईडीबीआई बैंक और मारुति सुजुकी, एडोब, आदित्य बिड़ला, टाटा स्टील, अमेज़ॅन, बार्कलेज, टाटा स्टील, कैपजेमिनी, कॉग्निजेंट, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऑफबिजनेस और रिलायंस रिटेल जैसी कंपनियां शामिल हैं। वहीं कई छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी दिए गए हैं।संस्थान ने बताया सेल्स एंड मार्केटिंग फील्ड की कंपनियों ने सबसे अधिक संख्या में छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले है। जहां साल सेल्स एंड मार्केटिंग फील्ड से 30% छात्रों को नौकरी मिली है, तो पिछले साल 21% छात्रों को इस फील्ड से नौकरी के ऑफर आए थे।आईआईएम रोहतक के डायरेक्ट धीरज शर्मा ने कहा, “इस साल प्लेसमेंट सीजन में बड़ी संख्या में कंपनियों ने और छात्रों ने हिस्सा लिया। ये अच्छा अनुभव रहा। वहीं संस्थान की प्रोग्राम फीस देश में सभी आईआईएम से सबसे कम है। इसलिए, आईआईएम रोहतक में पढ़ने वाले छात्रों को अच्छा सैलरी पैकेज ऑफर किया जाता है। आपको बता दें, आईआईएम रोहतक बीबीए-एमबीए इंटीग्रेटेड डिग्री और बीबीए-एलएलबी डिग्री प्रोग्राम वाला पहला आईआईएम है। संस्थान को 2022 में एसोसिएशन ऑफ एमबीए (AMBA) मान्यता प्राप्त हुई थी।आईआईएम अहमदाबाद प्लेसमेंट 2023: हाईएस्ट पैकेजआईआईएम अहमदाबाद PGP और PGP FABM प्लेसमेंट 2023 के दौरान सबसे हाईएस्ट सैलरी पैकेज ऑफर किया गया था। जहां PGP के लिए 1.46 करोड़ रुपये प्रति वर्ष और PGP FABM 33.39 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan