IIM Placement : आईआईएम के MBA छात्रों को 18.69 लाख का औसत पैकेज, जानें क्या रहा बेस्ट सैलरी ऑफर

IIM Placement : आईआईएम के MBA छात्रों को 18.69 लाख का औसत पैकेज, जानें क्या रहा बेस्ट सैलरी ऑफर

आईआईएम रांची ने 2022-24 की कक्षा के लिए अंतिम प्लेसमेंट और 2023-25 की कक्षा के लिए ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट सीजन की उपलब्धियों की घोषणा गुरुवार को की। संस्थान ने बताया कि 2022-24 के एमबीए, एमबीए-मानव संसाधन और एमबीए-बिजनेस एनालिटिक्स बैच के लिए अपने कैंपस भर्ती कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। एमबीए के लिए 76 कंपनियों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। 18.69 लाख प्रति वर्ष का प्रभावशाली औसत सीटीसी पैकेज प्राप्त हुआ। शीर्ष 25 का औसत सीटीसी 24.5 लाख प्रति वर्ष रहा। सर्वाधिक सीटीसी 37.8 मिला है। एमबीए-मानव संसाधन प्रबंधन बैच ने 18.36 लाख प्रति वर्ष की औसत सीटीसी हासिल करते हुए 33 अग्रणी कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त किया।बिजनेस एनालिटिक्स में बढ़तएमबीए-बिजनेस एनालिटिक्स में 28 कंपनियों की भागीदारी रही। इसमें औसत सीटीसी 16.5 बढ़कर 19.12 लाख प्रति वर्ष तक पहुंच गई। उच्चतम सीटीसी 56.56 बढ़कर 34.9 एलपीए हो गई। इसी तरह, ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट में 85 प्रतिष्ठित कंपनियों ने एमबीए छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए। प्रस्तावित औसत वजीफा 1.25 लाख प्रति माह था।दिल्ली के नामी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को मिला 85 लाख रुपये का सैलरी पैकेजआईआईएम बोधगयाआईआईएम बोधगया के छात्रों को सौ फीसदी प्लेसमेंट मिली है। 2022-24 बैच के सभी 266 छात्रों ने नौकरी पाई है। देशभर के 120 विभिन्न कंपनियों ने प्लेसमेंट में भाग लिया। हालांकि इस साल सैलरी पैकेज पिछले साल के मुकाबले सात फीसदी कम रही है। संस्थान से मुताबिक उनके टॉप परफॉरमेंस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। यहां के टॉप 25 फीसदी छात्रों ने 18.2 लाख, टॉप 50 फीसदी ने 16.6 लाख और टॉप 75 फीसदी ने 15.2 लाख रुपये की वार्षिक पैकेज पायी है। आईआईएम की तरफ से बताया गया कि सबसे अधिक सैलरी कितने की बनी है इसकी जानकारी कुछ दिनों बाद मिल पाएगी।

2024-04-05 09:01:06

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan