IIIT : 12वीं के बाद NIT ठुकरा आईआईआईटी में लिया एडिशन, मां के साथ एक मंच पर हासिल की डिग्री

IIIT : 12वीं के बाद NIT ठुकरा आईआईआईटी में लिया एडिशन, मां के साथ एक मंच पर हासिल की डिग्री

देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- बेंगलौर (आईआईआईटी-बी) के 24वें दीक्षांत समारोह में जिन 343 छात्रों को डिग्री दी गई उनमें मां-बेटे की एक जोड़ी भी शामिल थी। 48 साल की रंजनी एम.वी को पीएचडी और 22 वर्षीय राघव एस.एन. को एमटेक की डिग्री से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में इंटीग्रेटेड एम.टेक प्रोग्राम से 121, एम.टेक प्रोग्राम से 174, डिजिटल सोसाइटी प्रोग्राम में मास्टर ऑफ साइंस से 14, रिसर्च प्रोग्राम द्वारा मास्टर ऑफ साइंस से 23 और 11 पीएचडी स्कॉलर शामिल थे।द हिन्दू की खबर के मुताबिक रंजिनी एम.वी आईआईआईटी-बी में फुल टाइम पीएचडी छात्रा थीं, जिन्होंने कंप्यूटर साइंस में एल्गोरिदम में विशेषज्ञता हासिल की। उनके बेटे राघव एस.एन. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के इंटीग्रेटेड मास्टर डिग्री कोर्स के छात्र थे। आईआईआईटी में पहले मां रंजिनी ने एडमिशन लिया था। इसके बाद उनके बेटे राघव ने 12वीं पास करने के बाद यहां एडमिशन लिया। हालांकि राघव एनआईटी सूरतकल में एडमिशन लेना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदलकर आईआईआईटी-बी का रुख कर लिया। कुछ असाइनमेंट्स पर मां और बेटे दोनों ने साथ में काम भी किया। राघव ने कहा, "मैंने कोडिंग से संबंधित कुछ कामों में उनकी मदद की, क्योंकि यह मेरी स्नातक की पढ़ाई का एक हिस्सा था। मेरे लिए मेरी मां ही मेरी रोल मॉडल हैं। जिस तरह से उन्होंने हर चुनौती से निपटकर और पीएचडी में शानदार प्रदर्शन करते हुए हमारी देखभाल की, वह सराहनीय है। उनका जीवन हमें अच्छे काम करने की सीख देता है।" रंजिनी ने बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक किया और अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए अपने करियर से 13 साल का लंबा ब्रेक लिया। ब्रेक के बाद, उन्होंने मास्टर्स किया और पीईएस यूनिवर्सिटी, कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में पढ़ाया। इसके बाद वह आईआईआईटी-बी में शामिल हो गईं। रंजिनी ने कहा, "बलुंदियों को छूने के लिए ऐसे लोगों की आवश्यकता होती है जिनके साथ आप खुशियां मना सकें। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए परिवार का साथ बहुत जरूरी है।"

2024-07-09 10:01:05

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan