IGNOU : इग्नू में स्नातक का नया कोर्स शुरू, 8 सालों में पूरा करना होगा डिग्री कोर्स

IGNOU : इग्नू में स्नातक का नया कोर्स शुरू, 8 सालों में पूरा करना होगा डिग्री कोर्स

इग्नू के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर ने खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन में स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किया है, जिसमें इसी सत्र से दाखिले लिए जाएंगे। इसमें नामांकन के लिए अभ्यर्थी को 10+2 विज्ञान, कृषि विषय या इसके समकक्ष होना आवश्यक है। कोर्स की न्यूनतम अवधि तीन वर्ष है, लेकिन उम्मीदवार इसे आठ वर्षों के भीतर पूरा कर सकते हैं। खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन में स्नातक पाठ्यक्रम को यूजीसी के दिशानिर्देशों पर आधारित चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है। इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in से आवेदन कर सकते हैं।इसके अलावा इस बार इग्नू ने चार MBA प्रोग्राम सहित 11 नए कोर्स शुरू किए हैं।इग्नू के 11 नए कोर्सएमबीए इन कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एमबीए इन लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट- एमबीए इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट- एमबीए इन हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंटइग्नू के नए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और प्रोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम- पीजी डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी- पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन मैनेजमेंट- सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन अर्ली चाइल्डहुड स्पेशल एजुकेशन इनेबलिंग इंक्लूजन हियरिंग इमपेयरमेंट- सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन अर्ली चाइल्डहुड स्पेशल एजुकेशन इनेबलिंग इनक्लयुजन विजुअल इम्पेयरमेंट- सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन अर्ली चाइल्डहुड स्पेशल एजुकेशन इनेबलिंग इनक्लयुजन इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी- एमए इन गीता स्टडीज- एमएससी इन होम साइंस - कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन मैनेजमेंटजामिया में सेवा केंद्र की शुरुआत हुईजामिया मिल्लिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद शकील ने दिव्यांग बच्चों के लिए जामिया के बाल मार्गदर्शन केंद्र में एक विशेष सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में विकलांग बच्चों के लिए में बाल मार्गदर्शन केंद्र का संचालन किया जा रहा है। सोसाइटी की महासचिव प्रो सारा बेगम ने कहा कि इस केंद्र में विकलांगता की पहचान, आकलन के अलावा उपचारात्मक कक्षाएं, फिजियोथेरेपी, व्यावसायिक चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक आकलन, परामर्श और योग जैसे विशिष्ट कोर्स आयोजित किए जाएंगे। कुलपति ने केंद्र की सभी इकाइयों का दौरा किया और केंद्र से जुड़े लोगों के प्रयासों की प्रशंसा की।

2024-07-10 08:09:04

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan