
IGNOU Best Innovation Award 2024: इग्नू बेस्ट इनोवेशन अवॉर्ड 2024 के लिए कीजिए आवेदन, 10 हजार मिलेगा ईनाम
IGNOU Best Innovation Award 2024: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने बेस्ट इनोवेशन अवॉर्ड 2024 के लिए आवेदन को आमंत्रित किया है। जो स्टूडेंट्स अभी यूनियन में पढ़ाई कर रहे हैं वे अपना नॉमिनेशन कर सकते हैं। वे नॉमिनेशन करने के लिए योग्य हैं। आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है।स्टूडेंट्स एप्लीकेशन फॉर्मेट और अवॉर्ड गाइडलाइंस को ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in या sites.google.com/ignou.ac.in/navrieti/sia-2024 पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह वार्षिक पुरस्कार इग्नू द्वारा 2018 से आयोजित किया जा रहा है, इसे नेशनल सेंटर फॉर इनोवेशन इन डिस्टेंस एजुकेशन (NCIDE) द्वारा टॉप 3 इनोवेटर स्टूडेंट्स को दिया जाता है।विजेता स्टूडेंट् को ट्राफी, सर्टिफिकेट और टॉप तीन एंट्री को नकद पुरस्कार भी मिलेगा . पहला स्थान हासिल करने पर 10,000 रुपये, दूसरे स्थान पर 7,000 रुपये और तीसरा स्थान आने पर 5,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि शॉर्टलिस्ट किए गए इनोवेटर को सपोर्ट और मेंटरशिप मिलेगी, जिसमें विभिन्न ट्रेनिंग के अवसर शामिल हैं, जिससे उन्हें अपने इनोवेशन को और भी बेहतर करने और उन्हें नेक्स्ट लेवल तक ले जाने में मदद मिलेगी।गाइडलाइंस-1. आवेदन केवल ncide@agnou.ac.in पर ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। यूनिवर्सिटी हार्ड कॉपी और हस्तलिखित या स्कैन की गई कॉपी को स्वीकार नहीं करेगा।2. शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को वर्चुअल मोड के माध्यम से अपनी इनोवेशन, डेवेलपमेंट प्रोसेस और इसकी वर्किंग आदि की प्रस्तुति (प्रजेंटेशन) देनी होगी।3. रिजल्ट जारी होने के बाद, विजेताओं को व्यक्तिगत रूप से और साथ ही इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा।4. ऐसे विभिन्न विषय हैं जहां इनोवेशन को स्वीकार किया जाता है, जिनमें स्वास्थ्य देखभाल और जैव चिकित्सा उपकरण, कृषि और ग्रामीण विकास, फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग, स्मार्ट परिवहन और यातायात प्रबंधन, और नवीकरणीय और सस्ती ऊर्जा और अन्य विषयों के बीच वैकल्पिक ईंधन शामिल हैं।इच्छुक कैंडिडेट ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan