
IDBI Recruitment 2024 :आईडीबीआई बैंक में ऑफिसर्स के 31 पदों पर निकली भर्ती,1.5 लाख होगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई
IDBI Recruitment 2024 for 31 Posts : आईडीबीआई बैंक(इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। रिक्त पदों को भरने के लिए 1 जुलाई से आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स में आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने और फीस पेमेंट करने के लिए आखिरी तारीख 15 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गई है। इसके बाद आवदेन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। बता दें कि इसे वैकेंसी के जरिए आईडीबीई बैंक में फाइनेंस एंड अकाउंट्स, ऑडिट इनफॉर्मेशन सिस्टम, सिक्योरिटी समेत अन्य डिपार्टमेंट में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के रिक्त पदों को भरा जाएगा।वैकेंसी की डिटेल्स :फाइनेंस एंड अकाउंट्स - 7 पदऑडिट इनफॉर्मेशन सिस्टम - 3 पदडिजिटल बैकिंग एंड इमरजिंग पेमेंट्स- 2 पदरिस्क मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी ग्रुप- 9 पदसिक्योरिटी- 2 पदफ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट ग्रुप- 8 पदFMGE Admit Card 2024: 3 जुलाई को होगा एफएमजीई के लिए एडमिट कार्ड रिलीज, यहां से करें डाउनलोडयोग्यता और आयुसीमा : रिस्क मैनेजमेंट पदों पर भर्ती के लिए बीटेक या मैथ्स से एमएससी किए हुए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही 4 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। वहीं सिक्योरिटी पद के लिए भारत के प्रतिष्ठित संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसी तरह अन्य पदों पर जिन उम्मीदवारों के पास बीई, बीटेक, एमसीए, एमएससी, एमबीए की डिग्री है, वह आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और जीडी के माध्यम से होगा। आईडीबीई बैंक में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है।कितनी होगी सैलरी ?विभिन्न पदों पर अलग-अलग वेतन दिया जाएगा। डिप्टी जनरल मैनेजर ग्रेड-डी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 1,90,000 रुपए की राशि वेतन के रूप में प्रदान की जाएगी। वहीं असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड-सी को 1,57,000 और मैनेजर ग्रेड बी को 1,19,000 रुपए सैलरी दी जाएगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan