
इंडियन आर्मी भर्ती: एसएसबी ने निकाली 15 पदों पर भर्ती
Indian army recruitment : इंडियन आर्मी शार्ट सर्विस कमिशन ने क्वालीफाई मेल और फीमेल वेटरनरी ग्रेजुएट्स की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रकिया शुरू कर दी है। कुल 15 पदों पर भर्ती की जा रही , है इनमें 12 पद मेल और3 पद फीमेल के हैं। इस भर्तीी के लिए आवेदन दिए गए फॉर्मेट में किया जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 3 जून 2024 को शाम 5 बजे तक है, इसके बाद किएगए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।आयु सीमाआवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए। आयु की गणना 20 मई 2024 से होगी। ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदनभारतीय सेना की इस भर्ती में आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीवीएससी, बीवीएससी एएच डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से बीवीएससी/बीवीएससी और एएच डिग्री या इसके समकक्ष विदेशी डिग्री (यानी, उम्मीदवार के पास भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 की पहली या दूसरी अनुसूची में शामिल मान्यता प्राप्त पशु चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए)। आवेदकों को ध्यान रहें आवेदन जमा करने के समय उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के साथ योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन देख सकते हैं।चयनइस भर्ती के लिए चयन तीन चरणों में होगा। इसमें सबसे पहले इनिशियल स्क्रीनिंग होगी, उसके बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो पांच दिन चलेगा। इंटरव्यू के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। चयन के बाद आईएमएस ट्रेनिंग होगी।कैसे करें आवेदनआवेदन करने के लिए बताए गए फॉर्मेट में प्लेन पपेर में एप्लीकेशन लिखनी है। इसके लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर शार्ट सर्विस कमिशन इन आरवीसी साफ -साफ लिखा होना चाहिए।इसके अलावा इसमें पूरा पताडायरेक्टरेट जनरल रिमाउंट वेटेरनरी सर्विसक्यूएमजी ब्रांच, इंटीग्रेटिड हेचक्वार्टर ऑफ एमओडी (आर्मी)वेस्ट ब्लॉक 3 ग्राउंड फ्लॉर, विंग 4, आरके पुरम, नई दिल्ली 110066
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan