
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती में फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी, लेजर प्रिंटर से ही निकालें प्रिंट आउट
बिहार में मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 10 जुलाई से प्रस्तावित अग्निवीर बहाली के तहत शारीरिक दक्षता की जांच के लिए सेना भर्ती बोर्ड ने गुरुवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिया। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को एक दिन पहले चक्कर मैदान पहुंचने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने कहा है अभ्यर्थी लेजर प्रिंटर से ही एडमिड कार्ड को प्रिंट कराएं ताकि जांच के दौरान बार कोड रीडर से उसकी पड़ताल करने में परेशानी न हो। दोपहर बाद से अभ्यर्थी साइबर कैफे में पहुंचकर एडमिट कार्ड प्रिंट कराने लगे हैं। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड ने विभिन्न श्रेणियों के लिए 6143 एडमिट कार्ड जारी किया है। पहले चार दिन 10 ये 13 जुलाई के बीच अग्निवीर जेनरल ड्यूटी के लिए दक्षता जांच की प्रक्रिया होगी। आठ जिलों से अभ्यर्थी पहुंचेंगे नौ जुलाई को बिहार-झारखंड सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक बिग्रेडियर मुकेश गुरुंग भी मुजफ्फरपुर पहुंच जाएंगे। वह शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच की तैयारी का जायजा लेंगे। बहाली कराने दूसरे राज्यों से आये सैन्य अधिकारियों व जवानों से भी मिलेंगे। इससे पहले भी वह 2023 की बहाली में चक्कर मैदान आए थे। मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिले के अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में शामिल होंगे। तीन चरण में होती है अग्निवीर प्रक्रिया अग्निवीर बहाली प्रक्रिया तीन चरणों में होनी है। पहली प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा अप्रैल में पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता और तीसरे चरण में मेडिकल जांच की प्रक्रिया होगी। शारीरिक दक्षता में चयनित अभ्यर्थी मेडिकल जांच में शामिल होंगे। शारीरिक दक्षता के लिए 6194 अभ्यर्थी चुने गये6194 अभ्यर्थियों ने पहले चरण में बाजी मारी थी। सर्वाधिक अग्निवीर जीडी (जेनरल ड्यूटी) में 4688, टेक्निकल में 432 और ऑफिस सहायक में 121 आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित गये हैं। इसके अलावा ट्रेड्सैन से 953 सफल हुए हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan