
ICSI CS December 2024:एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक
ICSI CS December 2024 dates: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी (CS) एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए पूरा शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर परीक्षा की तारीखें चेक कर सकते हैं।आधिकारिक डेटशीट के अनुसार,एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेज की परीक्षा 21 दिसंबर से शुरू होगी और 30 दिसंबर, 2024 को समाप्त होगी। परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। दोपहर दोपहर 2:00 बजे से 2:15 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा।ये है आवेदन करने की आखिरी तारीखदिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख लेट फीस ( 250 रुपये) के साथ 25 सितंबर, 2024 से 10 अक्टूबर, 2024 तक है।ICSI CS December 2024: यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूलICSI CS EXECUTIVE & PROFESSIONAL December 2024 TIMETABLE: ऐसे चेक कर सकेंगे शेड्यूलस्टेप 1: सबसे पहले आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट ‘Latest@ICSI’ section पर जाना होगा।स्टेप 2: होम पेज ‘Latest@ICSI’ सेक्शन देखें और क्लिक करें।स्टेप 3: “Time Table for CS Examinations, December 2024 Executive and Professional Programme Examination” लिंक पर क्लिक करन होगा।स्टेप 4- शेड्यूल आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।जानें- परीक्षा के पैटर्न के बारे मेंसीएस फाउंडेशन प्रोग्राम में 4 पेपर होते हैं। सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में 8 पेपर्स को 2 मॉड्यूल में विभाजित किया गया है। सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम में 9 पेपर्स को 3 मॉड्यूल में विभाजित किया गया है। संस्थान छात्रों को इंग्लिश के साथ-साथ हिन्दी में भी परीक्षा देने की सुविधा देता है, लेकिन ये सुविधा फाउंडेशन प्रोग्राम के बिजनेस कम्युनिकेशन विषय में नहीं दी जाएगी। इनका पेपर इंग्लिश भाषा में आयोजित किया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan