ICSE और ISC  के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 का शेड्यूल हुआ जारी; 1 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां चेक करें

ICSE और ISC के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 का शेड्यूल हुआ जारी; 1 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां चेक करें

काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE)  ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की इम्प्रूवमेंट (सुधार) परीक्षा 2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जो भी छात्र इम्प्रूवमेंट (सुधार) परीक्षा देने वाले हैं,  वे ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं। आईसीएसई (ICSE)  या दसवीं कक्षा की इम्प्रूवमेंट (सुधार) परीक्षाएं 1 जुलाई से 12 जुलाई तक होंगी। आईएससी (ISC)  या बारहवीं कक्षा के छात्रों की इम्प्रूवमेंट (सुधार) परीक्षाएं 1 जुलाई से 16 जुलाई तक होंगी। शेड्यूल के अनुसार दसवीं कक्षा की परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा, वहीं बारहवीं कक्षा की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षा से पहले 15 मिनट का समय दिया जाएगा। छात्रों को प्रश्न पत्र 10:45 A.M. पर दिया जाएगा, ताकि वे 11 बजे से अपना पेपर लिख सकें। बारहवीं कक्षा के छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 1:45 P.M. पर दिया जाएगा। इम्प्रूवमेंट परीक्षा का पैटर्न और मार्किंग स्कीम, ICSE और ISC  बोर्ड द्वारा 2024 में ली गई परीक्षा के जैसे ही होगी। छात्र परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकरी जैसे सिलेबस, प्रश्नपत्र का फॉर्मेट और मार्किंग स्कीम को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cisce.org/ पर चेक कर सकते हैं। छात्र एक बार में सिर्फ एक ही इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकता है। छात्रों को उनके स्कूल में ही अपने इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्टर करना है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले स्कूल ही एडमिट कार्ड देगा। छात्र परीक्षा सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड औरत वैलिड आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं।दसवीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट-  1.इंग्लिश भाषा - 1 जुलाई2. इंग्लिश लिटरेचर - 2 जुलाई 3. इतिहास और नागरिक शास्त्र- 3 जुलाई 4. भूगोल- 4 जुलाई 5. सेकेंड भाषा पेपर- 5 जुलाई 6. गणित- 8 जुलाई 7. फिजिक्स एंड कॉमर्शियल स्टडीज- 9 जुलाई 8. केमेस्ट्री एंड इकोनोमिक्स- 10 जुलाई 9. बायोलॉजी एंड एनवायरनमेंटल साइंस- 11 जुलाई 10. ग्रुप 3 इलेक्टिव पेपर- 12 जुलाई बारहवीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा डेटशीट – 1.    कॉमर्स, केमेस्ट्री पेपर- 1 और भूगोल- 1 जुलाई 2.    इतिहास और गणित- 3 जुलाई 3.    बिजनेस स्टडीज और फिजिक्स पेपर1-  5 जुलाई 4.    इकोनॉमिक और बायोलॉजी पेपर-1 – 8 जुलाई 5.    हिन्दी, राजनीतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, अकाउंट्स और फिजिकल एजुकेशन- 10 जुलाई 6.    कंप्यूटर साइंस- 12 जुलाई 7.    आर्ट पेपर-1, इंग्लिश पेपर-2 और अन्य भाषाएं और विषय- 15 जुलाई 8.    आर्ट पेपर-2 और इंग्लिश पेपर-1 – 16 जुलाई 

2024-06-20 14:51:35

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan