ICAI CA May Exam: जल्द जारी होंगे फाइनल, इंटर रिजल्ट, icai.org पर मिलेगा डायरेक्ट लिंक

ICAI CA May Exam: जल्द जारी होंगे फाइनल, इंटर रिजल्ट, icai.org पर मिलेगा डायरेक्ट लिंक

ICAI CA Final, Inter result: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित करने की उम्मीद है। जो आवेदक मई परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे जल्द ही अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे।ICAI CA का रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -icai.org और icai.nic.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)  ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार स्कोरकार्ड सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट  icai.org से डाउनलोड कर सकते हैं। सीए मई/जून 2023 सेशन के लिंक हटा दिए गए हैं।इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने हाल ही में मई 2024 के लिए सीए इंटर और फाइनल परीक्षा आयोजित की। परीक्षाएं नीचे दी गई तारीखों पर आयोजित की गई थी।CA इंटर ग्रुप 1: 3, 5 और 9 मईCA इंटर ग्रुप 2: 11, 15 और 17 मईCA फाइनल ग्रुप 1: 2, 4 और 8 मईCA फाइनल ग्रुप 2: 10, 14 और 16 मईसभी इंटरमीडिएट परीक्षाएं और फाइनल परीक्षा पेपर 1 से 5 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गईं, जबकि फाइनल परीक्षा पेपर 6 को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया था।ICAI CA मई स्कोरकार्ड में जरूर देखें ये डिटेल्सकोर्स और परीक्षा का नामउम्मीदवार का रोल नंबरकोर्स ग्रुप का नामपेपर और उनके मार्क्सरिजल्ट स्टेटस (पास या फेल)ICAI MAY RESULT 2024: इन स्टेप्स को करें फॉलोस्टेप 1- आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in. पर जाएं।स्टेप 2- होमपेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक टैब पर क्लिक करेंस्टेप 3- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।स्टेप 4- सबमिट पर क्लिक करेंस्टेप 5- आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।स्टेप 6-  अब इसे डाउनलोड कर लीजिए। भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।   

2024-06-21 13:24:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan