
ICAI CA June Results 2024: तीन दिन बाद आ सकता है रिजल्ट, ऐसे मिलेगा स्कोरकार्ड
ICAI CA June 2024 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) संभवतः 29 जुलाई, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर आईसीएआई सीए जून परिणाम 2024 की घोषणा करेगा। आईसीएआई के अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने शुक्रवार को पुष्टि की कि सीए फाउंडेशन जून/जुलाई 2024 परीक्षा के परिणाम 29 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org, icai.nic.in और icaiexam.icai.org से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा में पास करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।इसके अलावा, आईसीएआई जुलाई 2024 में आयोजित सूचना प्रणाली ऑडिट (ISA) मूल्यांकन परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। आधिकारिक वेबसाइट नोटिस में कहा गया है, "जुलाई 2024 में आयोजित सूचना प्रणाली ऑडिट (ISA) मूल्यांकन परीक्षा का परिणाम सोमवार (देर शाम), 29 जुलाई, 2024 को घोषित होने की संभावना है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 20-28 जून, 2024 तक सीए फाउंडेशन परीक्षा आयोजित की। परिणामों के साथ, आईसीएआई परीक्षा के टॉपर्स की भी घोषणा करेगा, जिसमें 1.2 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।CA फाउंडेशन परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को डिस्टिंक्शन प्राप्त होगी।ICAI CA June Foundation Result 2024: इन वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्टicai.nic.in/caresulticai.orgicai.nic.in.ICAI CA June Result 2024: इन स्टेप्स के जरिए देख सकेंगे रिजल्टस्टेप 1- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org और icai.nic.in पर जाएं।स्टेप 2- अब रिजल्ट सेक्शन में जाकर “Results” लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3- अब “CA Foundation June 2024” लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 4- अपना लॉगिन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, पिन या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।स्टेप 5- “Submit” लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 6- अब रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेना न भूलें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan