ICAI CA इंटर, फाउंडेशन सितंबर परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी, देखें तारीखें

ICAI CA इंटर, फाउंडेशन सितंबर परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी, देखें तारीखें

ICAI CA Inter, Foundation September 2024:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज, 18 मई को सितंबर 2024 में होने वाली सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीए फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 मई, 2024 को समाप्त हो गए थे। जिसके बाद से उम्मीदवार परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे थे। आधिकारिक शेड्यूल देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर देख सकते हैं।आईसीएआई सीए की इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षाएं 12 सितंबर से 23 सितंबर, 2024 तक आयोजित की जाएंगी और फाउंडेशन कोर्स परीक्षा 13, 15, 18 और 20 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएंगी। ICAI की एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का शेड्यूल अपरिवर्तित रहेगा। भले ही किसी भी परीक्षा की तारीख पर यदि केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार सार्वजनिक अवकाश घोषित करती है, तब भी परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।ICAI CA Inter, Foundation September 2024: डायरेक्ट लिंक शेड्यूल के अनुसार, आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2024 परीक्षाएं 13, 15, 18 और 24 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। सीए इंटर परीक्षाएं 12 से 23 सितंबर के बीच होने वाली हैं। आईसीएआई सीए इंटर के ग्रुप I की परीक्षाएं 12, 14 और 17 सितंबर 2024 और ग्रुप  II की परीक्षाएं 19, 21 और 23 सितंबर 2024  को आयोजित की जाएंगीयहां देखें परीक्षाओं का समयआईसीएआई सीए फाउंडेशन का पेपर 1 और 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। ये परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर 3 और 4 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। ये परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा के सभी पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। ये परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। 

2024-05-18 20:49:46

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan