ICAI CA Foundation June 2024: आज आ सकता है रिजल्ट, यहां करें रिजल्ट चेक

ICAI CA Foundation June 2024: आज आ सकता है रिजल्ट, यहां करें रिजल्ट चेक

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) आज, 29 जुलाई 2024 को सीए फाउंडेशन जून 2024 का रिजल्ट रिलीज कर दिया है। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा। इस बार कुल 49,580 लड़कों ने सीए फाउंडेशन जून परीक्षा दी थी, जिसमें से सिर्फ 7,766 ही परीक्षा को पास करने में सफल हुए। वहीं 42,320 लड़कियों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें से 5983 लड़कियां ही परीक्षा पास कर पाईं। पास हुए कुल उम्मीदवारों का पासिंग पर्सेंटेज 14.96 प्रतिशत है। इसके साथ ही आईएसए परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यहां चेक करें रिजल्टआप कौन-कौन सी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं- 1.    icai.nic.in 2.    icaiexam.icai.org 3.    icai.org 4.    careresults.icai.orgअगर आप भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं- 1.    सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट icai.org या icaiexam.icai.org पर जाना होगा।2.    इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक सीए फाउंडेशन जून रिजल्ट 2024 पर क्लिक करना होगा।3.    अब आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। 4.    अब आप अपनी स्क्रीन पर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।5.    इसके बाद आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।6.    अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए। सीए फाउंडेशन जून परीक्षा 2024 पास करने के लिए उम्मीदवारों को हर पेपर में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे और कुल अंक 50 प्रतिशत पास करने होंगे। जिन उम्मीदवारों को 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त होंगे, उन्हें डिस्टिंक्शन के साथ पास किया जाएगा। सीए रिजल्ट की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। गलत उत्तर देने पर 0.25 प्रतिशत अंक कम कर दिए जाएंगे। सीए फाउंडेशन की परीक्षा का कुल अंक 400 है। सीए फाउंडेशन परीक्षा में चार पेपर होते हैं, जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 सब्जेक्टिव एवं पेपर 3 और पेपर 4 ऑब्जेक्टिव होता है।

2024-07-29 17:37:47

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan