
IBPS RRB PO Result : आईबीपीएस पीओ रिजल्ट से पहले कई अभ्यर्थियों को आया SMS
IBPS RRB PO Result : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने आरआरबी पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी करने से पहले कुछ अभ्यर्थियों को एसएमएस भेजा है। आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर कारण बताओ नोटिस ( RRBs CRP-RRBs-XIII for Recruitment of Group A - Officers Scale-I - Show Cause Notice) की जानकारी दे दी गई है। इसके लिए 4 सितंबर से 11 सितंबर तक समय दिया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ अभ्यर्थियों को गड़बड़ी या डाउट होने की स्थिति में यह एसएमएस भेजे गए हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए ग्रुप ए ऑफिसर (स्केल I, II & III) व ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के 9923 पदों पर भर्ती की जाएगी।आरआरबी क्लर्क व पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 3, 4, 10, 17 व 18 अगस्त को आयोजित हुई थी।आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2024: रिजल्ट कैसे चेक करेंआईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर जाएं।आरआरबी क्लर्क या आरआरबी पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट डाउनलोड लिंक खोलें।अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।इसे सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें।आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए सिंगल एग्जाम और ऑफिसर स्केल 1 के लिए मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को होगी। आरआरबी क्लर्क मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर को निर्धारित है। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan