IBPS PO , SO Vacancy 2024: सरकारी बैंकों में पीओ और एसओ के 5300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, पढ़ें 10 बड़ी बातें

IBPS PO , SO Vacancy 2024: सरकारी बैंकों में पीओ और एसओ के 5300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, पढ़ें 10 बड़ी बातें

IBPS PO , SO Vacancy 2024 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ( आईबीपीएस ) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। बैंक पीओ के कुल 4455 पदों पर भर्ती (CRP PO/MT-XIV ) निकाली गई है। वहीं एसओ यानी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 896 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन दोनों भर्तियों के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर आज 1 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दोनों पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21  अगस्त 2024 है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2024 में किया जाएगा। वही मेंस परीक्षा नवंबर 2024 में कराई जाएगी। यहां पढ़ें 10 खास बातें1- रिक्तियां व आरक्षणकुल 4455 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1846 सीटें हैं। ओबीसी के लिए 1185 सीटें, एससी के लिए 657, एसटी के लिए 332 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 435 सीटें आरक्षित हैं। किस बैंक में कितनी वैकेंसी है, इसका ब्योरा आप ऊपर दी तस्वीर में देख सकते हैं।2.योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन तक की डिग्री । 3. आयु सीमा आवेदक की उम्र 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।  उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1994 से पहले और 01 अगस्त 2004के बाद न हुआ हो। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। 4. इन बैंकों में होगी पीओ की भर्तीइस नोटिफिकेशन के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।5. एसओ की वैकेंसी का ब्योराआईटी ऑफिसर - 170एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO)- 346राजभाषा अधिकारी - 25लॉ ऑफिसर - 125एचआर / पर्सनल ऑफिसर - 25मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ)- 205 ( योग्यता आप नोटिफिकेशन में से देखें)6. पीओ भर्ती का चयन- प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू। प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।  7. प्रीलिम्स एग्जामइंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग के प्रश्न होंगे। इंग्लिश में 30 नंबर के 30 प्रश्न होंगे जिन्हें 20 मिनट में करना होगा। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में 35 नंबर के 35 प्रश्न होंगे जिन्हें 20 मिनट में करना होगा। रीजनिंग में भी 35 नंबर के 35 प्रश्न होंगे जिन्हें 20 मिनट में करना होगा। यानी 100 नंबर के 100 प्रश्न होंगे।मेन्स में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश भाषा और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से जुड़े प्रश्न होंगे।8.  आवेदन की प्रक्रिया आवेदन करने से पहले अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (4.5cm × 3.5cm) , सिग्नेचर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, हाथ से लिखी डिकलेयरेशन स्कैन करके रख लें।  अब www.ibps.in पर जाकर आवेदन करें। “CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR Common Recruitment Process For CRP-PO/MTs-XIV” के लिंक पर क्लिक करें और आवेदन करें। स्कैन किए फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे के निशान और डिकलेयरेशन को आपको आवेदन करते समय अपलोड करना होगा।पीओ का विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें आवेदन का Direct Link9. पीओ भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 1  अगस्त 2024ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -  21  अगस्त 2024ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 21 अगस्त 2024आईबीपीएस पीओ प्री एग्जाम ट्रेनिंग - सितंबर  2024प्रीलिम्स एग्जाम की तिथि - अक्टूबर 2024आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024- नवंबर 2024मेन एग्जाम की तिथि - नवंबर 2024मेन एग्जाम रिजल्ट - दिसंबर - जनवरी 2024इंटरव्यू  - जनवरी  फरवरी 2025अलॉटमेंट - अप्रैल 202510. आवेदन फीस सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 850/-एससी/एसटी/पीएच : 175/-फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वेलेट्स से किया जा सकता है। 

2024-08-01 08:41:32

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan