IBPS Clerk Recruitment 2024: IBPS ने निकाली क्लर्क पदों पर बंपर भर्ती, एप्लीकेशन विंडों हुई ओपन

IBPS Clerk Recruitment 2024: IBPS ने निकाली क्लर्क पदों पर बंपर भर्ती, एप्लीकेशन विंडों हुई ओपन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईबीपीएस ने 2024- 25 वर्ष के लिए 6,128 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जो लोग क्लर्क पदों के लिए योग्य हैं, वे प्रारंभिक परीक्षा के लिए 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2024 अगस्त में होगी और मुख्य परीक्षा अक्टूबर महीने में होगी।आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के लिए योग्यता- 1 जुलाई, 2024 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष  और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी। उम्मीदवार की जन्म तारीख 2 जुलाई 1996 से लेकर 1 जुलाई 2004 के बीच होनी चाहिए। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन करें- 1.    सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। 2.    अब आप को रिसेंट अपडेट में जाकर CRP- क्लर्क- XIV पर क्लिक करना होगा। 3.    इसके बाद आपको आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करना होगा। 4.    अब आप को अपना एक अकाउंट बनाना होगा। 5.    अब आपको लॉग इन करना होगा। 6.    अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरिए। 7.    इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड कीजिए और एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरिए।8.    इसके बाद आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए। 9.    भविष्य के लिए इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 की महत्वपूर्ण तारीखें- 1.    आवेदन करने की तारीख 1 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 तक है।2.    एप्लीकेशन फीस भरने की तारीख 1 जुलाई से 21 जुलाई तक है।3.    प्री- एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) 12 अगस्त से 18 अगस्त तक होगी। 4.    प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर अगस्त 2024 में आएगा।5.    प्रारंभिक परीक्षा अगस्त,2024 में होगी।6.    प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट सितंबर, 2024 में आएगा। 7.    मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर सितंबर या अक्टूबर में आएगा।8.    मुख्य परीक्षा अक्टूबर, 2024 में होगी।9.    प्रोविजनल अलॉटमेंट अप्रैल, 2025 में होगी। एप्लीकेशन फीस- एप्लीकेशन फॉर्म की फीस सभी उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये है, आरक्षित वर्गों जैसे एससी,  एसटी, PWBD, ESM और DESM के लिए फीस 175 रुपये है। 

2024-07-01 19:28:11

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan