IBPS : बैंक क्लर्क और पीओ के 9923 पदों पर भर्ती के लिए कल आवेदन की अंतिम तिथि, परीक्षा अगस्त में

IBPS : बैंक क्लर्क और पीओ के 9923 पदों पर भर्ती के लिए कल आवेदन की अंतिम तिथि, परीक्षा अगस्त में

IBPS RRB Vacancy 2024:  देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में निकली क्लर्क और पीओ के पदों पर बंपर भर्ती के लिए आज 27 जून 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है। अगर अभी भी किसी इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर फौरन अप्लाई कर सकते हैं। आईबीपीएस ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में क्लर्क और पीओ की 9923 वैकेंसी निकाली हैं। इसमें मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के 5585 पद,ऑफिसर स्केल I के 3499 पद, ट्रेनी मैनेजर स्केल II के 21 और ऑफिसर स्केल III के 129 पद शामिल हैं। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 27 जून 2024 है। प्रीलिम्स एग्जाम अगस्त 2024 में होगा। पद और योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट ( क्लर्क )  - 5585 पदयोग्यता - किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।ऑफिसर स्केल-I - 3499 पदयोग्यता - किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-II – 496 पदयोग्यता - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन। व दो साल का अनुभव।आईटी  ऑफिसर स्केल-II- 94 पदयोग्यता - इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 1 वर्ष का कार्य अनुभव।सीए ऑफिसर स्केल-II- 60 पदयोग्यता - आईसीएआई  से सीए परीक्षा पास तथा सीए के रूप में एक वर्ष का अनुभव।लॉ ऑफिसर स्केल-II- 30 पदयोग्यता - 50 फीसदी अंकों के साथ कानून में लॉ डिग्री (एलएलबी) और 2 वर्ष का वकालत का अनुभवट्रेजरी मैनेजर स्केल-II- 21 पदयोग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त में सीए या एमबीए एवं 1 वर्ष का अनुभव।एमबीए फाइनेंस मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II- 11 पदयोग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए एवं 1 वर्ष का अनुभव।एमबीए मार्केटिंग एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II- 70 पदयोग्यता - कृषि/बागवानी/डेयरी/पशु/पशु चिकित्सा विज्ञान/इंजीनियरिंग/मत्स्यपालन में स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्ष का अनुभव।ऑफिसर स्केल-III - 129 पदयोग्यता - न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव।आयु सीमाऑफिस असिस्टेंट - 18-28 वर्षऑफिसर स्केल I- 18-30 वर्षऑफिसर स्केल II – 21-32 वर्षऑफिसर स्केल III – 21-40 वर्षसिलेक्शन प्रोसेस :ऑफिसर स्केल-I : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम, इंटरव्यूऑफिस असिस्टेंट : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम।ऑफिसर स्केल -II और III : लिखित परीक्षा, इंटरव्यू। आवेदन फीस जनरल/EWS/ओबीसी - 850 एससी, एसटी, दिव्यांग -  175 

2024-06-26 13:00:39

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan