IBPS आरआरबी, पीओ क्लर्क का नोटिफिकेशन होगा जल्द जारी, इन डॉक्यूमेंट्स को पहले से रखें तैयार

IBPS आरआरबी, पीओ क्लर्क का नोटिफिकेशन होगा जल्द जारी, इन डॉक्यूमेंट्स को पहले से रखें तैयार

IBPS Calendar 2024: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन, (आईबीपीएस) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर आईबीपीएस आरआरबी, पीओ, क्लर्क नोटिफिकेशन जारी करेगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करना होगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं आईबीपीएस की ओर से अभी तक नोटिफिकेशन जारी होने की कोई कंफर्म तारीख नहीं बताई गई है।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन 2024  जून के पहले सप्ताह या जून के मध्य तक जारी हो सकता है।  यह नोटिफिकेशन ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क),  ऑफिसर स्केल I (पीओ), और ऑफिसर   स्केल II और III पदों के लिए रिक्तियों के जारी किया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया, सिलेबस, आवेदन करने की आखिरी तारीख समेत अन्य जानकारी भी शामिल होंगी।आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर के अनुसार परीक्षा की तारीखें इस प्रकार है।ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा: 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्तऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स  परीक्षा: 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्तऑफिसर स्केल II और III परीक्षा: 29 सितंबरऑफिसर स्केल I मुख्य परीक्षा: 29 सितंबरऑफिसर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा: 6 अक्टूबरआईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा: 19 और 20 अक्टूबरआईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा: 30 नवंबरआईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा: 24, 25 और 31 अगस्तआईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा: 31 अक्टूबरबता दें, परीक्षा की ये तारीखें, आईबीपीएस पदों के लिए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in चेक करते रहें।जानें- कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयारसंस्थान ने कहा कि इन सभी परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन  ऑनलाइन किए जाएंगे। प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षाओं दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन विंडो होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले, उम्मीदवारों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने की सलाह दी जाती है।आवेदक की फोटो - 20 kb से 50 kb तक (jpeg फाइल में)आवेदक के अंगूठे का निशान - 0 kb से 50 kb (jpeg फाइल में)आवेदक के सिग्नेचर - 10 kb से 20 kb तक (jpeg फाइल में)हैंड रिटेन डिक्लेरेशन की कॉपी-  50  kb से 100  kb (jpeg फाइल में) 

2024-06-04 10:50:15

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan