
IAF Recruitment 2024: वायुसेना में 304 टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
Indian Air Force Recruitment 2024: इंडियन एयरफोर्स में टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईएएफ की इस वैकेंसी में तीनों ब्रांचों- फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल), ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) में रिक्त पद पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। आईएएफ की इस भर्ती अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 30 मई 2024 को ओपन हो गई थी और 28 जून 2024 तक आवेदन किए जा सकते हैं। इंडियन एयरफोर्स की इस भर्ती में कुल 304 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। एएफसीएटी भर्ती रिक्तियों का ब्योरा :एएफसीएटी (फ्लाइंग) - 29 पदएएफसीएटी ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल - 156एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स (AE (L)) - 111 पदएरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स (AE (M)) - 45 पदएएफसीएटी ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल :प्रशासनिक पद - 54 लॉजिस्टिक पद - 17 अकाउंटैंट्स- 12 पदग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल: 09 पदग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल - 17 पदमीटियोरोलॉजी एंट्री - 10 सीटेंएएफसीएटी एंट्री फ्लाइंग आवेदन योग्यता:वायुसेना की इस भर्ती 10+2 की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है। 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 अंक से कम न हो। इसके अलावा किसी भी विषय में तीन वर्षीय डिग्री कोर्स न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना चाहिए। अथवा बीई या बीटेक की 4 वर्षीय डिग्री 60 फीसदी अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स पद के लिए योग्यता:12वीं की परीक्षा मैथ्स और फिजिक्स के साथ पास की हो जिसमें न्यूनतम 60 फीसदी अंक हों।इंजीनियरिंग में पीजी या ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इस प्रकार से अन्य पदों के लिए आवेदन योग्यता निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।IAF AFCAT Recruitment Notification 2024आयु सीमा - एएफसीएटी और एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए 20 से 24 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ब्रांच) - 20 से 26 वर्ष।वेतनमान व भत्ते- 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए प्रतिमाह तक।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan