IAF Agniveer Vayu 2025: वायुसेना अग्निवीर 02/2025 परीक्षा की तारीख बदली, अब इस दिन होगी परीक्षा

IAF Agniveer Vayu 2025: वायुसेना अग्निवीर 02/2025 परीक्षा की तारीख बदली, अब इस दिन होगी परीक्षा

Agniveervayu Intake - 02/2025 Exam dates postponed: इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने वायु सेना अग्निवीर Vayu Intake 02/2025 परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। इसके संबंध में भारतीय वायु सेना ने एक नोटिस भी जारी किया है। जिसमें यह जानकारी दी गई है कि 18 अक्टूबर 2024 को होने वाली परीक्षा का आयोजन अब नई तारीख 16 नवंबर 2024 को किया जाएगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 10 जून 2024 को जारी हुआ था। आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई 2024 से शुरू होकर 4 अगस्त 2024 तक चली थी इसके बाद अब परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2024 को किया जाएगा।अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ेगा, जिसमें लिखित परीक्षा, सेंट्रल एयरमैन सिलेक्शन बोर्ड (CASB) इवैल्यूशन और फिजिकल फिटनेस टेस्ट शामिल है। परीक्षा का आयोजन पहले 18 अक्टूबर 2024 को होना था लेकिन अब परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2024 को होगा। जिससे अब उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए तैयारी करने का अधिक समय मिल जाएगा।उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए और रेगुलर अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहें।एयर फोर्स अग्निवीर 02/2025 परीक्षा तारीख ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

2024-10-07 22:55:07

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan