HSSC : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 3134 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 42 साल

HSSC : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 3134 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 42 साल

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप-सी के 3134 पदों पर दोबारा भर्तियां निकाली है। इनमें ग्रुप 6 के 1296, ग्रुप 58 के 1075, 59 के 517 और 60 के 246 पद शामिल हैं। पिछले साल इन पदों के लिए मार्च में भर्ती निकाली गई थी। आवेदन करने वाले सभी युवाओं को भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए एक बार फिर आवेदन करना होगा। ये भर्ती कॉमर्स व स्टेनो ग्रुप कैटेगरी में निकली है।   21 जुलाई से www.hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। सीईटी यानी कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग होगी। उसके बाद लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।वैकेंसी डिटेल्स :ग्रुप 6 (कॉमर्स) : 1296ग्रुप 58, 59, 60 (स्टेनो) : 1838कुल रिक्त पदों की संख्या : 3134आयु सीमा : 18- 42 साल।रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।पूरा नोटिफिकेशनयोग्यता - 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। सीईटी स्कोर होना अनिवार्य है।इन भर्तियों को सामाजिक-आर्थिक अंकों के बिना मेरिट के आधार पर किया जाएगा और किसी भी पद के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

2024-07-22 09:56:35

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan