
HPSC Recruitment 2024: हरियाणा में असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती, आवेदन आज से शुरू
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर (तकनीकी) / के पदों पर भर्ती समेत कईपदों पर भर्ती निकाली है।इसके अलावा वरिष्ठ शिक्षुता पर्यवेक्षक / प्रिंसिपल / उपप्रिंसिपल (फुटवियर) / प्रशिक्षण अधिकारी के पदों पर भी आवेदन मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार इच्छुक और योग्य हो वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 22 मई से शुरू हो रही है। hpsc.gov.in पर जाकर एप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 जून 2024 निर्धारित की गई है। आपको बता दें कि आयोग ने दो भर्ती निकाली है। पहली भर्ती में 91 पदों के लिए और दूसरी भर्ती में 7 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।आवेदन करने से पहले विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लें। आपको बता दें कि सहायक निदेशक के 50 पदों पर निकली इस भर्ती में 50 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। 18 एससी, 9 बीसी-ए, बीसी-बी के लिए 5, ईडब्ल्यूएस के लिए 9 पद आरक्षित हैं। ऐसे करें आवेदन :ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।एचपीएससी सहायक निदेशक रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 भरें।जरूरी डॉक्यूमेंटस अपलोड करें।फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक-https://hpsc.gov.in/Portals/0/Advt_15_2024_Ass_Dir_18_05_2024.pdfएजुकेशनल क्वालिफिकेशन :अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए योग्यता अलग-अलग है। इसके लिए आप विज्ञापन अच्छे से देख लें।आयु सीमा :इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।फीस : सामान्य, ओबीसी : 1000 रुपएअनुसूचित जाति, जनजाति : 250 रुपएसिलेक्शन प्रोसेस :पदों के नामसहायक निदेशक (तकनीकी) / वरिष्ठ शिक्षुता पर्यवेक्षक / प्रिंसिपल / उपप्रिंसिपल (फुटवियर) / प्रशिक्षण अधिकारी / प्रशिक्षुता और प्लेसमेंट और प्लेसमेंट अधिकारी (ग्रुप बी)सहायक निदेशक, (तकनीकी)/ प्रिंसिपल, आईटीआई, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा में ग्रुप ए जूनियर / सहायक प्रशिक्षुता सलाहकार (तकनीकी) ग्रुप ए जूनियर
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan