
HPSC : हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, भरी जाएंगी 2424 वैकेंसी
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इस भर्ती के लिए 2 सितंबर 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले एप्लाई करने की लास्ड डेट 27 अगस्त 2024 थी। आयोग ने कहा है कि सरल पोर्टल ( SARAL ) पर जाति व आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आ रही तकनीकी समस्याओं को देखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया गया है। अगर अभी भी किसी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वहऑफिशियल वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या फिर hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। रिक्तियों में 1273 पद जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं, 429 पद एससी, 361 पद बीसीए, 137 पद बीसीबी और 224 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री उस विषय में होनी चाहिए, जिसके लिए वे अप्लाई कर रहे हैं, साथ ही उनके मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। मैट्रिक तक हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है। उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट पास किया होना चाहिए या उनके पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। नेट और पीएचडी डिग्री की योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।उम्र सीमा- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष 15 जुलाई, 2024 तक होनी चाहिए। एप्लीकेशन फीस- जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी। एससी, बीसीए, बीसीबी और EWS उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करनी होगी। हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। परीक्षा पैटर्न- उम्मीदवारों को सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट देना होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में उम्मीदवारों से 100 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए उन्हें 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस पेपर का कुल अंक 100 होगा। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का कुल अंक 150 होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan