
HPBOSE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं का रिवैल्यूएशन रिजल्ट
HP Board 10th Revaluation Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आज 8 अगस्त, 2024 को कक्षा 10वीं का रिवैल्यूएशन और रि- इंस्पेक्शन रिजल्ट को जारी कर दिया है। अगर आप ने भी यह परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा दसवीं की मुख्य परीक्षा मार्च, 2024 में हुई थी। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के सेक्रेटरी मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड ने कक्षा दसवीं रिवैल्यूएशन और रि- इंस्पेक्शन परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। मार्च 2024 में बोर्ड ने मुख्य परीक्षाओं का आयोजन कराया था और इसका परिणाम मई, 2024 में घोषित किया गया था। जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से असंतुष्ट थे, उन्होंने रिवैल्यूएशन और रि- इंस्पेक्शन परीक्षा दी थी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि छात्र रिवैल्यूएशन की जानकारी के लिए 01892-242158 और रि- इंस्पेक्शन की जानकरी के लिए 01892-242122 पर संपर्क कर सकते हैं। HPBOSE कक्ष दसवीं का रिवैल्यूएशन और रि-इंस्पेक्शन परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें- 1. सबसे पहले स्टूडेंट्स को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको रिजल्ट सेक्शन में जाना होगा। 3. अब आपको दिए गए लिंक “Matric Re-Evaluation/Re-Checking Result” पर क्लिक करना होगा।4. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा। 5. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा। 6. इसके बाद आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। 7. भविष्य के लिए आपको को सलाह दी जाती है कि आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।कक्षा दसवीं रिवैल्यूएशन और रि-इंस्पेक्शन रिजल्ट लिंकआपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड का कक्षा दसवीं की मुख्य परीक्षाओं 2024 का रिजल्ट 74.61 फीसदी था। इसमें गिरावट देखने को मिली है क्योंकि पिछले साल 2023 में कक्षा दसवीं का पासिंग पर्सेंटेज 89.57 प्रतिशत था। इस वर्ष कुल 92 बच्चों ने टॉप किया था, जिसमें से 72 लड़कियां थीं। इससे लड़कियों का टॉप रैंक स्पॉट पर दबदबा दिखाई देता है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan