
How to choose Medical College: बेस्ट मेडिकल कॉलेज कैसे चुने, जब भविष्य का हो सवाल इन बातों का रखें ख्याल
Tips to Choose Top Medical College: NEET यूजी 2024 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है। छात्रों को काउंसलिंग में अपनी कॉलेज प्रिफरेंस को भरना होगा। भारत में मेडिकल कॉलेज को चुनना बहुत ही मुश्किल और महत्वपूर्ण फैसला है। स्टूडेंट्स यह तय करने में बहुत ज्यादा कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन-सा कॉलेज उनके लिए बेस्ट है? इसलिए भी कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें पता नहीं होता है कि कॉलेज चुनने से पहले उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए आपको टिप्स देते हैं कि अपने लिए बेस्ट मेडिकल कॉलेज को कैसे सिलेक्ट करें।1. रिसर्च – सबसे पहले आपको भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के बारे में रिसर्च करनी होगी। इसके लिए आप इन्टरनेट पर बेस्ट, टॉप मेडिकल कॉलेज कीवर्ड से सर्च शुरू कर सकते हैं। आप को मेडिकल कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस, एलिजीबिलिटी, फीस स्ट्रक्चर, करिकुलम, इन्फ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी और विभिन्न कॉलेजों की सुविधाओं के बारे में जानना चाहिए।2. MCI की मान्यता-किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले यह जरूर चेक करें कि क्या उस कॉलेज को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MIC) की मान्यता प्राप्त है या नहीं। MCI की मान्यता से यह पता चलता है कि कॉलेज को मेडिकल एजुकेशन देने की इजाजत है या नहीं और कॉलेज कुछ जरूरी मापदंडों पर खरा उतरता है या नहीं।3. NIRF रैंकिंग- नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) सभी मेडिकल कॉलेजों को कई पैरामीटर के आधार पर रैंकिंग प्रदान करती है। एडमिशन लेने से पहले मेडिकल कॉलेज की NIRF रैंकिंग जरूर चेक करें। इस वर्ष NIRF 2024 रैंकिंग के आधार पर भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट यह है-रैंक 1: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्लीरैंक 2: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोररैंक 4: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बेंगलुरुरैंक 5: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरीरैंक 6: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊरैंक 7: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसीरैंक 8: अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूररैंक 9: कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपालरैंक 10: मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई4. मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं-मेडिकल कॉलेज को चुनने से पहले यह जरूर चेक करें कि क्या मेडिकल कॉलेज में अच्छी लाइब्रेरी, लैबोरेट्री, हॉस्टल, स्पोर्ट्स फैसिलिटी और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं।5. मेडिकल कॉलेज की लाॅकेशन- ऐसे मेडिकल कॉलेज को चुनें जो एक अच्छी लाॅकेशन पर स्थित हो। एक ऐसे मेडिकल कॉलेज को चुनें जो एक सुरक्षित स्थान पर मौजूद हो। जहां से आप आसानी से विभिन्न स्थानों पर ट्रैवल कर सकें।6. फैकल्टी - मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी अच्छी होनी चाहिए ताकि वे आपको अच्छे से पढ़ा सकें। फैकल्टी सदस्यों का अनुभव और परिचय जरूर चेक करें।7. कॉलेज की फीस- हमारे देश में सरकारी कॉलेज से ज्यादा फीस प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की है, कई कॉलेजों की एमबीबीएस फीस तो करोड़ों रुपये है। इसलिए किसी भी कोर्स एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन लेने से पहले मेडिकल कॉलेज का फीस स्ट्रक्चर जरूर चेक करें।8. प्लेसमेंट – किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले वहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड और पर्सेंटेज जरूर चेक करें। कॉलेज का सबसे ज्यादा और सबसे कम प्लेसमेंट कितने में और कहां हुई। इन सभी जानकारियों को जरूर चेक करें क्योंकि यह आपके भविष्य का सवाल है। अच्छे प्लेसमेंट रिकॉर्ड वाले मेडिकल कॉलेज में ही एडमिशन लें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan