
Hindi Diwas 2024 : हिंदी दिवस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट विशेज और कोट्स
Hindi Diwas 2024 Wishes and Quotes: आज 14 सितंबर 2024 को देशभर में 'राष्ट्रीय हिंदी दिवस' मनाया जा रहा है। भारतीय संविधान में कुल 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है, लेकिन भारतवर्ष में सबसे ज्यादा बोले जानी वाली भाषा हिंदी है। हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा है। हिंदी भारतवासियों की पहचान है। वर्ष 1953 में पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी के महत्व और उपयोगिता को बढ़ावा देने के लिए हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय हिंदी साहित्य को समृद्ध बनाने में कई लेखक-लेखिकाओं और कवि-कवयित्रियों का योगदान रहा है। जिसमें मीराबाई, महादेवी वर्मा, अमृता प्रीतम,कबीर, तुलसीदास और प्रेमचंद्र जैसे लेखक-लेखिका और कवि-कवियित्री शामिल हैं। ऐसे में हिंदी दिवस के खास मौके पर आप भी अपनों को हिंदी दिवस की खास शुभकामनाएं भेज सकते हैं।1.हिंदी हमारे मातृभूमि की पहचान हैहिंदी हमारे देश की शान हैहम सबको हिंदी भाषा पर अभिमान हैहिंदी दिवस की शुभकामनाएं2.डिजिटल युग में हिंदी को आगे बढ़ाना हैहिंदी दिवस को हमें देश-विदेश में मनाना हैलोगों में मातृभाषा हिंदी का स्वाभिमान जगाना हैहिंदी दिवस की हार्दिक बधाई3.हिंदी से रोशन होगा अपने देश का नामहिंदी से है हिन्दुस्तान, हिंदी ही हमारी पहचानहिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं4.हर भारतीय का मान है हिंदीहमारी आन-बान-शान है हिंदीहम सबका अभिमान है हिंदीभारत देश की शान है हिंदीहिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं5.ऊंचाईयों के शिखर पर हिंदी को ले जाना हैदेश-दुनिया में हिंदी का परचम फहराना हैहिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं6.हिंदी भाषा है सबसे प्यारीभारतवासी के चेहरे की मुस्कान हैहिंदी से अपनों का एहसास हैहिंदी भाषा सबसे खास हैहिंदी दिवस की शुभकामनाएं7.हिंदी है राष्ट्रभाषा हमारीहिंदी हमारी पहचान हैहिंदी से हैं हिंदुस्तानअपनी मातृभाषा का करें सम्मानहिंदी दिवस की शुभकामना8.आओ मिलकर हिंदी दिवस मनाएंअपनी मातृभाषा का मान बढ़ाएंविश्व में हिंदी का परचम लहराएंहर पल हर दिन हिंदी दिवस मनाएंहिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं9.भारत देश की शान है हिंदीहिंदुस्तान की पहचान है हिंदीहर दिल का अरमान है हिंदीहिंदी को आगे बढ़ाना हैहर दिन हिंदी दिवस मनाना हैहिंदी दिवस की शुभकामना10.आइए हिंदी दिवस के मौके पर अपनी मातृभाषा पर गर्व करें और दुनियाभर में हिंदी की पहचान बनाएं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan