
High Court Vacancy: पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट में निकली सरकारी नौकरी, 12वीं पास करें अप्लाई
High Court Peon Vacancy: चपरासी पदों पर भर्ती के लिए सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यह नोटिफिकेशन पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने जारी किया है। अगर आप भी इन पदों पर भर्ती के लिए इंतजारी कर रहे थे तो आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर जाना होगा। आपकों बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर, 2024 है, इसलिए आखिरी तारीख से पहले अप्लाई करें।चपरासी पद भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंकपदों की संख्या -इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 300 पदों पर उम्मीदवारों की प्यून (Peon) पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 243 पद जनरल कैटेगरी के हैं। एससी/एसटी/बीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30 पद आरक्षित हैं और एक्स-सर्विसमैन के लिए 15 पद आरक्षित हैं। इसके अलावा 6 पद पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।आयु सीमा-उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 20 सितंबर, 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।उम्मीदवार की योग्यता-उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं (10+2) पास होना जरूरी है। आपको बता दें कि इससे अधिक योग्यता वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।एप्लीकेशन फीस-जनरल कैटेगरी और दूसरे राज्यों के एससी/एसटी/बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। हरियाणा और पंजाब के एससी/एसटी/बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस जमा करनी होगी। एक्स-सर्विसमैन और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 600 रुपये एप्लीकेशन फीस भरनी होगी।उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में उम्मीदवारों से करेंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र की भाषा का माध्यम हिन्दी, इंग्लिश और पंजाबी होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan