
High Court Recruitment: बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क के 45 पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स
High Court Recruitment: मुंबई हाईकोर्ट में क्लर्क के 45 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। मुंबई हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को सलाह है कि मुंबई हाईकोर्ट की इस भर्ती अभियान में आवेदन करने से पहले हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से देख लें। भर्ती नोटिफिकेशन में आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।रिक्तियों की संख्या - 45पद नाम - क्लर्कआवेदन योग्यता : मुंबई हाईकोर्ट की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी होना जरूरी है। हाईकोर्ट की इस वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां नोटिफिकेशन देख सकते हैं।आयु सीमा - मुंबई हाईकोर्ट की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट संबंधी शर्तों को देखने के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं।चयन प्रक्रिया : मुंबई हाईकोर्ट के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होगा।मुंबई हाईकोर्ट ने क्लर्क भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत आने पर अभ्यर्थी यहां दिए गए नंबर 0712-2562279 पर कॉल कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। High Court Recruitment 2024 Notification आवेदन प्रक्रिया : - अभ्यर्थीं अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिंटआउट करें ।- दिए गए लिंक पर आवेदन शुल्क जमा कराएं। पेमेंट स्लिप लें।- आवेदन फॉर्म भरें। - आवेदन फॉर्म भरने में ए से जेड तक और 1 से 9 तक के नंबर ही इस्तेमाल करें। आवेदन फॉर्म स्पेशल करेक्टर की अनुमति नहीं है।- रजस्ट्रेशन कराने से पहले अभ्यर्थियों के पास वैलिड ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर होना जरूरी है।- आवेदन प्रिंटआउट करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan