
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में मैनेजर, इंजीनियर, ऑफिसर समेत 80 पदों पर भर्ती
HURL Vacancy 2024: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ( एचयूआरएल ) ने मैनेजर, इंजीनियर, ऑफिसर आदि पदों पर 80 वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hurl.net.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 20 मई, 2024 तक चलेगी। पदों का ब्योरापक्की भर्तीवैकेंसी और संख्या मैनेजर/ (L2) कॉन्ट्रेक्ट और मैटिरियल - 3मैनेजर/ (L2) केमिकल (O&U) 2मैनेजर/ (L2) केमिकल (अमोनिया) 2मैनेजर/ (L2) केमिकल (यूरिया) 3मैनेजर/ (L2) केमिकल (प्रोसेस सपोर्ट) 2मैनेजर/ (L2) मार्केटिंग 6 इंजीनियर/ (L-1) केमिकल (यूरिया) 8इंजीनियर/ (L-1) केमिकल (अमोनिया) 8इंजीनियर/ (L-1) रासायनिक (O&U) 8इंजीनियर/ (L-1) इंस्ट्रूमेंटेशन - 10ऑफिसर/(L-1) सिक्योरिट 2ऑफिसर/(L1) मार्केटिंग 5ऑफिसर/(L1) कॉन्ट्रेक्चुअल और मैटिरियल्स 4ऑफिसर/(L1) फाइनेंस 3मैनेजर(L2) फाइनेंस 2मुख्य मैनेजर- (एल3) फाइनेंस 2कॉन्ट्रेक्चुअल आधारसहायक मैनेजर/ (एल1) एफटीसी 1सहायक मैनेजर/ (एल1) एफटीसी 1सहायक मैनेजर/ (एल1) एफटीसी 5अधिकारी/ (एल1) एफटीसी 3कुल वैकेंसी - 80योग्यताअधिकांश पदों के लिए इंजीनियरिंग डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा 2 साल से 12 साल का अनुभव भी मांगा गया है। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। नोटिफिकेशन देखें चयन प्रक्रिया - कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)ट्रेड टेस्टदस्तावेज़ सत्यापनमेडिकल परीक्षाआवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, hurl.net.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan