हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5600 पदों पर निकली नई भर्ती, चुनाव की घोषणा से पहले HSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5600 पदों पर निकली नई भर्ती, चुनाव की घोषणा से पहले HSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की एक और बंपर भर्ती निकली है। राज्य विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले शुक्रवार दोपहर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने नई हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इस बार कांस्टेबल की 5600 वैकेंसी निकाली गई है जिसमें 4000 पद पुरुषों जीडी कांस्टेबल के लिए और 600 महिला जीडी कांस्टेबल के लिए हैं। इंडिया रिजर्व बटालिन के लिए 1000 पद हैं जो कि केवल पुरुषों के लिए हैं। इससे पहले गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया था कि राज्य में 36,000 और रिक्तियां भरी जाएंगी। नई कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2024 से शुरू होगी। एप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। ध्यान रहे कि सीईटी पास अभ्यर्थी ही हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं।पुलिस कांस्टेबल की 5600 नई वैकेंसी के अलावा माउंटेड आर्म्ड फोर्सेज के लिए 66 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसकी आवेदन प्रक्रिया भी 10 सितंबर से 24 सितंबर के बीच चलेगी। यह भर्ती पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं। आपको बता दें वर्तमान में हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।नई पुलिस कांस्टेबल की वैकेंसी का विवरणपुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 4000 पद।(गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=1440, एससी=720, बीसीए=560, बीसीबी=320, ईडब्ल्यूएस=400,ईएसएम-जनरल=280, ईएसएम-एससी=80, ईएसएम-बीसीए=80, ईएसएम-बीसीबी=120)महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 600 पद।(गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=258, एससी=108, बीसीए=84, बीसीबी=48, ईडब्ल्यूएस=18,ईएसएम-जनरल=42, ईएसएम-एससी=12, ईएसएम-बीसीए=12, ईएसएम-बीसीबी=18)पुरुष कांस्टेबल (इंडिया रिजर्व बटालियन) के 1000 पद।(गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=360, एससी=180, बीसीए=140, बीसीबी=80, ईडब्ल्यूएस=100,ईएसएम-जनरल=70, ईएसएम-एससी=20, ईएसएम-बीसीए=20, ईएसएम-बीसीबी=30) योग्यता - 12वीं पास हो। 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हो। आयु सीमा - उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। ईडब्ल्यूएस, / एससी, / पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष छूट रहेगी।चयन प्रक्रिया -  सीईटी के आधार पर उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर इसमें अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। नॉलेज टेस्ट को 94.5 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा उन्हें 3 मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे।यहां पढ़ें नोटिफिकेशनफिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा। 

2024-08-16 16:18:08

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan