
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पदों पर मिलती है इतनी सैलरी, देखें स्ट्रक्चर
Haryana Police Constable Salary: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन के माध्यम से HSSC पुलिस कांस्टेबल के सैलरी स्ट्रक्चक की जानकारी दी है। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जॉब सिक्योरिटी के साथ अट्रैक्टिव सैलरी पैकेज, अलाउंस के साथ- साथ आदि सुविधाएं दी जाती है। आइए विस्तार से जानते हैं सैलरी स्ट्रक्चर के बारे में।जो उम्मीदवार हरियाणिा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर के लिए चुने जाते हैं, उन्हें प्रति महीने पे लेवल 3, सेल 1 में 21,700 रुपये सैलरी दी जाती है। वहीं मंथली ग्रॉस सैलरी 34,000 प्रति महीने होती है। सबसे पहले बता दें, हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की सैलरी 7वें पे कमीशन के क्राइटेरिया के अनुसार निर्धारित किया गया है। नियुक्ति के बाद भ्रम से बचने के लिए उम्मीदवारों को सैलरी और मिलने वाले अलाउंस के बारे में पता होना चाहिए, ताकि ज्वाइनिंग के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।यहां देखें सैलरी स्ट्रक्चर के बारे मेंपे स्केल- 21,700 रुपयेपे लेवल- लेवल 3, सेल 1ग्रॉस सैलरी- 34,000 प्रति महीनेएनुअल पैकेज-2,40,000 से 3,60,000 रुपये तकजानिए- इन हैंड हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पद पर कितनी मिलेगी सैलरीहरियाणा पुलिस कांस्टेबल की सैलरी को कई चरण में बांटा गया है। जिसमें बेसिक सैलरी, एचआरए, डीए और अन्य अलाउंस शामिल है। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पद के लिए बेसिक सैलरी 21,700 रुपये प्रति महीने है। ऐसे में हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को हर महीने 21,700 रुपये की सैलरी इन हैंड दी जाएगी। वहीं अलाउंस की बात करें, तो उम्मीदवार नीचे लिखे गए अलाउंस के हकदार होंगे।डियरनेस अलाउंस यानी महंगाई भत्ताट्रैवल अलाउंससिटी Compensatory अलाउंसहाउस रेंट अलाउंसमेडिकल अलाउंसहाउसहोल्ड हेल्प अलाउंसपर्सनल एक्सीडेंट कवरन्यू पेंशन स्कीमप्राकृतिक आपदाओं के लिए अलाउंसलीव (छुट्टियां), ट्रैवल, सब्सिडीमेडिकल सुविधाएं
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan