Happy Rakshabandhan 2024 Shayari : रक्षा बंधन पर अपनों को भेजिए ये खास शायरी, दिल को छू लेने वाली शुभकामनाएं

Happy Rakshabandhan 2024 Shayari : रक्षा बंधन पर अपनों को भेजिए ये खास शायरी, दिल को छू लेने वाली शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सम्मान करने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधे रखता है। रक्षा बंधन का त्योहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। 2024 में राखी का त्योहार सोमवार 19 अगस्त, 2024 को मनाया जाएगा। अगर आप भी रक्षा बंधन के दिन अपने भाई और बहनों को शायरी, शुभकामनाएं और विशेज भेजना चाहते हैं तो इन्हें जरूर पढ़ें।1. राखी कर देती है सारे गिले शिकवे दूर, इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर।Happy Raksha Bandhan 2024!2. अपनी दुआओं में जो उसका जिक्र करता है, वह भाई ही है जो खुद से पहले अपनी बहन की फिक्र करता है।Happy Raksha Bandhan 2024!3. रेशम की डोरी फूलों का हार,सावन में आया है राखी का त्योहार,बहन की खुशी में भाई की खुशी है,देखो दोनों में कितना है प्यार।Happy Raksha Bandhan 2024!4. खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिलें, जीवन तुझे खुशहाल मिलें, रहे हर जन्म साथ अपना और तु ही हर जन्म मुझे भाई मिले।Happy Raksha Bandhan 2024!5. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।Happy Raksha Bandhan!6. हाथ की लकीरे तो मेरी भी ख़ास हैं क्योंकि तेरे जैसा भाई मेरे पास हैं...Happy Raksha Bandhan 2024!7. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।Happy Raksha Bandhan 2024!8. त्योहार तो कायनात में सभी मनाते है, पर वो पल बेहद खूबसूरत है जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।Happy Raksha Bandhan!9. सबसे प्यारी मेरी बहना सुख में दुःख में साथ रहना जीवन की खुशिया है तुमसे तुम हो तो फिर क्या कहना।Happy Raksha Bandhan 2024!10. रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये अनमोल है बहन का प्यार सदा स्नेह लुटाइये।Happy Raksha Bandhan 2024!11. माथे पर टिका कलाई पर राखी मुंह पर मुस्कान दिल में प्याररक्षा के वचन संग बहन को उपहार यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।Happy Raksha Bandhan!12. सबसे अलग है भईया मेरासबसे प्यारा है भईया मेरा,कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में,मेरे लिए तो खुशियों से अनमोल है भईयाहैप्पी रक्षाबंधन!

2024-08-17 20:31:18

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan