Happy Independence Day Wishes , Messages : स्वतंत्रता दिवस पर शेयर करें ये बेस्ट फोटो, SMS और शुभकामना संदेश

Happy Independence Day Wishes , Messages : स्वतंत्रता दिवस पर शेयर करें ये बेस्ट फोटो, SMS और शुभकामना संदेश

Happy Independence Day 2024 Wishes , Messages : आज देश अपने 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की 200 सालों की दासता से आजादी मिली थी। भारत सरकार इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस उत्सव विकसित भारत थीम ( Independence Day 2024 Theme ) के तहत मना रही है। यह थीम 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के सरकार के विजन के दर्शाती है। दरअसल 2047 में भारत को आजादी मिले 100 बरस पूरे हो जाएंगे। ऐसे में भारत सरकार का लक्ष्य भी आजादी के 100 साल पूरे होने तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। स्वतंत्रता दिवस का दिन यह याद करने का भी है कि आजादी हर किसी को इतनी आसानी से नहीं मिलती। इस मुल्क को आजाद कराने के लिए महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। आज इन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का भी दिन है। सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों की ही नहीं बल्कि भारतीय सेना के वीर जवानों की बहादुरी को भी सलाम करना चाहिए तो आजादी के बाद से सीमाओं पर डटकर इस मुल्क की रक्षा कर रहे हैं। उन्हीं की बदौलत आज हमारी आजादी व सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है।15 अगस्त पर आप हर भारतीय को कुछ देशभक्ति के मैसेज भेजकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं। फेसबुक, व्हाट्एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज, फोटो शेयर कर सकते हैं। यहां देखें कुछ ऐसे ही चुनिंदा शायरी, मैसेज और फोटो-सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा हैजहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा हैजहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा हैनिश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंतिरंगा देश की शान हैहर भारतीय का स्वाभिमान हैयही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान हैतीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैजय हिन्द। जय भारत।स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंक्या करिश्मा है मिरे जज़्बा-ए-आज़ादी काथी जो दीवार कभी अब है वो दर की सूरतअख़्तर अंसारी अकबराबादीस्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंसारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमाराहम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा- मोहम्मद इक़बालHappy Independence Day 2024स्वतंत्रता दिवस पर 2 मिनट का दमदार भाषणवतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा।रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा।जय हिन्द। जय भारत। क्या करिश्मा है मिरे जज़्बा-ए-आज़ादी काथी जो दीवार कभी अब है वो दर की सूरतअख़्तर अंसारी अकबराबादीस्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंसुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा हैजहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा हैजहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा हैनिश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंअपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहींसर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहींजय हिन्दस्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंन सिर झुका है कभीऔर न झुकने देंगे कभी,जो अपने दम पर जिएंसच में जिंदगी है वहीस्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंइसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलानअँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तानजावेद अख़्तरस्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2024-08-15 06:14:53

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan