
Happy Independence day 2024 WhatsApp status: 10+ शायरी के साथ हो जाएं देशभक्ति में शामिल शेयर करें ये विशेज
आज है राष्ट्र पर्व, आजादी का पर्व। पूरा देश देशभक्ति में सराबोर है। सभी एक दूसरे को इस राष्ट्रीय पर्व की मुबारकबाद दे रहे हैं। उन सभी के बलिदानों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने कुछ भी सोचे बिना आजादी के लिए आप अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। आप भी करें उन्हें नमन और सभी को दें इस पर्व की बाधाई। यहां से शेयर करें स्वतंत्रता दिवस शायरी मैसेज और कोट्सदिल दे तो इस मिजाज का परवरदिगार देजो गमों की घड़ी भी खुशी से गुजार दे-भगत सिंह इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से, अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूं तो इंकलाब लिखा जाता है। - भगत सिंहशहीदों को नमन जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है, दुसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं। - भगत सिंहजिन्दा रहने की हसरत मेरी भी है, पर मैं कैद रहकर अपना जीवन नहीं बिताना चाहता। - भगत सिंहअतीत को याद रखें, भविष्य का निर्माण करें। साथ मिलकर हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं-Happy Independence Dayसारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा, हमारा सारे जहां से अच्छा।-Happy Independence Dayहमारी एकता ही हमारी ताकत है. भारत हमारा है, और हम इस मातृभूमि के हैं।-Happy Independence Dayइस खूबसूरत और विविधतापूर्ण देश का नागरिक होने पर मुझे हमेशा गर्व है। जय हिन्द-Happy Independence Day "आधी रात के समय, जब दुनिया सो रही होगी, भारत जीवन और स्वतंत्रता के लिए जाग जाएगा।" -जवाहरलाल नेहरू."व्यक्तियों को मारना आसान है, लेकिन आप विचारों को नहीं मार सकते। महान साम्राज्य ढह गए, जबकि विचार जीवित रहे।" - भगत सिंह।सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।" - रामप्रसाद बिस्मिल।"मुझे अपने देश, भारत पर गर्व है, क्योंकि इसका संविधान लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों को स्थापित करता है।" - बीआर अंबेडकर.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan