हाईकोर्ट में टाइपिस्ट और स्टेनो के 648 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, बिना लिखित परीक्षा दिए लगेगी पक्की सरकारी नौकरी

हाईकोर्ट में टाइपिस्ट और स्टेनो के 648 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, बिना लिखित परीक्षा दिए लगेगी पक्की सरकारी नौकरी

Jharkhand High Court Vacancy 2024 : झारखंड हाईकोर्ट में टाइपिस्ट के 218 और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के 399 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in  पर आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। टाइपिस्ट व स्टेनो के अलावा टाइपिस्ट/ कॉपिस्ट सिविल कोर्ट के 17 और कोर्ट रीडरकम- डिपोजिशन राइटर के 14 पद भी हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तय की गई है। इस भर्ती की प्रक्रिया में लिखित परीक्षा नहीं होगी। सिर्फ टाइपिंग का स्किल टेस्ट होगा। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे आवदेन सिर्फ लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर से ही करें। मोबाइल से आवेदन न करें। आवेदन में सिर्फ इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल करें। स्टेनो, टाइपिंग टेस्ट कब होगा, एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड कर सकेंगे, इसकी डेट वेबसाइट पर अलग से बाद में जारी होगी। रिक्त पदइंग्लिश स्टेनो - 399टाइपिस्ट/ कॉपिस्ट (सिविल कोर्ट ) - 17कोर्ट रीडरकम- डिपोजिशन राइटर -  14 डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट)- 218 टाइपिस्ट योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग। हिंदी की टाइपिंग कंप्यूटर पर क्रुति देव 10 फॉन्ट में होगी। स्टेनो योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। इंग्लिश में 80 wpm स्टेनो स्पीड। 40 wpm टाइपिंग स्पीड। दोनों पदों के लिए आयु सीमा - अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए - 21 वर्ष से 35 वर्ष। बीसीआई व बीसी- II कैटेगरी के लिए - 37 वर्ष।अनारक्षित वर्ग व ईडब्ल्यूएस, बीसी- I, बीसी - II कैटेगरी की महिला- 38 वर्ष।एससी व एसटी (पुरुष व महिला दोनों)- 40 वर्षदिव्यांग को आयु में दस वर्ष की छूट मिलेगी। वेतनमान - टाइपिस्ट / कॉपीस्ट (सिविल कोर्ट) पे मैट्रिक्स  लेवल 4 7वीं पीआरसी - 25500 – 81100कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर - लेवल 4, 7वां पीआरसी ,25500 – 81100डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट)- लेवल 2, 7वां पीआरसी , 19900  – 63200स्टेनो  - पे मैट्रिक्स  लेवल 4 7वीं पीआरसी - 25500 – 81100चयन -टाइपिंग टेस्ट और पर्सनैलिटी टेस्ट व इंटरव्यू।टाइपिंग टेस्ट 90 नंबर का होगा। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर पर्सनैलिटी टेस्ट व इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। स्टेनो का चयन - स्टेनो व टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू। मेरिट स्टेनो टेस्ट से बनेगी। टाइपिंग टेस्ट क्वालिफाइंग होगा।नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें आवेदन फीसअनारक्षित व ईडब्ल्यूएस, बीसी- I व बीसी II -  500/- रुपयेएससी, एसटी, दिव्यांग - 125 रुपये

2024-03-01 14:06:53

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan