Govt Jobs 2024: यूपीएससी समेत इन संस्थानों में निकली सरकारी नौकरी, चल रहे हैं आवेदन

Govt Jobs 2024: यूपीएससी समेत इन संस्थानों में निकली सरकारी नौकरी, चल रहे हैं आवेदन

Govt Jobs 2024: भारत में आज भी युवा सरकारी नौकरियों को प्राथमिकता देते हैं। क्योंकि इसमें जॉब सिक्योरिटी, वर्क लाइफ बैलेंस, अच्छी सैलरी, मेडिकल सुविधा और रिटार्यमेंट के बाद कई लाभ दिए जाते हैं। अगर आप भी लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए शानदार मौका लेकर आए हैं। आइए जानते हैं वर्तमान में किन- किन संस्थानों में सरकारी नौकरी निकली है।फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में 317 रिक्तियों के लिए AFCAT रजिस्ट्रेशन शुरूइंडियन एयर फोर्स (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 02/2024 के लिए कुछ समय पहले  नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में 317 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 मई से शुरू कर दी गई है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 जून निर्धारित की है। इस भर्ती परीक्षा टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों भूमिकाएं शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्शन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, एक एयर फोर्स सिलेक्शन फोर्स  (AFSB) इंटरव्यू और एक मेडिकल परीक्षा शामिल है।UPSC में भर्तीसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने रोजगार समाचार मई (25-31) 2024 में विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। भर्ती अभियान के तहत, डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्क्योनोलोजिकल केमिस्ट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्क्योनोलोजिस्ट, सिविल हाइड्रोग्राफिक, हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर इन फॉरेंसिक मेडिसिन, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर के  कुल 322 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 जून 2024 तक या उससे पहले www.upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।केरल पीएससी में जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर ग्रेड II पदों के लिए भर्तीकेरल लोक सेवा आयोग (KPSC) में सरकारी नौकरी चाहने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है। इस भर्ती के माध्यम से जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर ग्रेड II के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बता दें, केपीएससी भर्ती के लिए बोर्ड ऐसे उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है जिन्होंने साइंस स्ट्रीम से किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास की हो।  उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in के माध्यम से 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 साल से 41 साल के बीच होनी चाहिए।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पदों पर भर्तीसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन फॉर्म करने की आखिरी तारीख 10 जून निर्धारित की गई है। सेंट्रल बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले  युवा उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों के लिए उनकी आयु सीमा केवल 64 वर्ष तक निर्धारित की गई है। 

2024-06-03 19:11:29

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan